Total Pageviews

Saturday, 22 November 2014

72,825 शिक्षक भर्ती: यह मानक होंगे चौथे चरण की काउंसलिंग के लिए

यह मानक होंगे चौथे चरण की काउंसलिंग के लिए

एससीईआरटी प्रशिक्षु शिक्षक के खाली पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग जल्द कराना चाहता है। जिलों से मिलने वाले ब्यौरे का ऑनलाइन मिलान एनआईसी से कराया जाएगा। इसके बाद तीन चरणों की काउंसलिंग में मिले पात्रों के नाम हटाते हुए चौथे चरण के लिए मेरिट जारी की जाएगी।

चौथे चरण की काउंसलिंग में भी अनारक्षित वर्ग के 10 गुना और आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, ताकि सभी पदों के लिए पात्र मिल सकें।

कई जिलों में काउंसलिंग कराने वालों पर फैसला जल्द
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कई जिलों में काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के बारे में शासन जल्द ही फैसला करेगा। एससीईआरटी ऐसे अभ्यर्थियों का विवरण तैयार करा रहा है।

एससीईआरटी का कहना है कि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी मेरिट अधिक है और उन्होंने कई जिलों में काउंसलिंग करा रखी है। इसलिए ऐसे अभ्यर्थियों को तैनाती तो सिर्फ एक ही जिले में दी जा सकती है। शासन से इस संबंध में जल्द ही निर्णय कराने की तैयारी है।

72,825 शिक्षक भर्ती: यह थी याचीगणों की मांग

यह थी याचीगणों की मांग

याचीगण भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की तरह पढ़ा रहे हैं इसलिए उनको भी दस प्रतिशत कोटे के तहत अधिभार देकर काउंसलिंग में शामिल किया जाए।

कोर्ट ने प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया है। इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग के बाद लगभग 78 फीसदी पद भर गए हैं। अब मात्र 22 फीसदी पद ही खाली होने की जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिली है।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। एससीईआरटी ने अब तक की हुई काउंसलिंग में भरे और खाली पदों के ब्यौरे के साथ डायट प्राचार्यों को बुलाया था।

पहले चरण में शनिवार को 38 जिलों और दूसरे चरण में सोमवार को 37 जिलों के डायट प्राचार्यों को बुलाया गया। इसमें आए डायट प्राचार्यों ने एससीईआरटी को पूरी सूचना उपलब्ध करा दी है।

इसके मुताबिक लगभग 78 फीसदी पदों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में पात्र पाया गया है। एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों से तय प्रारूप पर तीन दिन के अंदर पूरा ब्यौरा मांगा है।

72,825 शिक्षक भर्ती: धांधली पर कोर्ट सख्त, दिया फरमान

मेरिट सूची पेश करें

प्राथमिक विद्यालयों में 72825 पदों के लिए चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सरकार को एक सप्ताह में इसकी मेरिट सूची पेश करने को कहा है।

यह आदेश जितेंद्र सिंह सेंगर व अन्य की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता ने दिए। याचिका में अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए हैं।

वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों को भी 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु जारी काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है।

हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि चयन याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। विकास चौधरी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने दिया है।

याचीगण का कहना था कि 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी काउंसिलिंग में शिक्षामित्रों को दस प्रतिशत कोटे के तहत शामिल किया गया है।

Friday, 21 November 2014

72,825 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट का अहम निर्देश

कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को भी मिलेगा मौका

हाईकोर्ट ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों को भी 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु जारी काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है। 

हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि चयन याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। विकास चौधरी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने दिया है। 

याचीगण का कहना था कि 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी काउंसिलिंग में शिक्षामित्रों को दस प्रतिशत कोटे के तहत शामिल किया गया है। 

याचीगण भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की तरह पढ़ा रहे हैं इसलिए उनको भी दस प्रतिशत कोटे के तहत अधिभार देकर काउंसलिंग में शामिल किया जाए।

कोर्ट ने प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया है।

Thursday, 20 November 2014

इन जिलों की हुई बैठक


एटा, कासगंज, उन्नाव, संतरविदास नगर, रायबरेली,, देवरिया, संतकबीर नगर, ललितपुर, बांदा, महोबा, संभल, रामपुर, सहारनपुर, श्रावस्ती, मुरादाबाद, कौशांबी, पीलीभीत, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, जौनपुर, बदायूं, मिर्जापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, महराजगंज, आजमगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई, कुशीनगर, बहराइच, गोंडा, सीतापुर व लखीमपुर खीरी।

इस तरह होगी चौथे चरण की काउंसलिंग


इस तरह होगी चौथे चरण की काउंसलिंग
एससीईआरटी प्रशिक्षु शिक्षक के खाली पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग जल्द कराना चाहता है। जिलों से मिलने वाले ब्यौरे का ऑनलाइन मिलान एनआईसी से कराया जाएगा। इसके बाद तीन चरणों की काउंसलिंग में मिले पात्रों के नाम हटाते हुए चौथे चरण के लिए मेरिट जारी की जाएगी।

चौथे चरण की काउंसलिंग में भी अनारक्षित वर्ग के 10 गुना और आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, ताकि सभी पदों के लिए पात्र मिल सकें।

कई जिलों में काउंसलिंग कराने वालों पर फैसला जल्द
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कई जिलों में काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के बारे में शासन जल्द ही फैसला करेगा। एससीईआरटी ऐसे अभ्यर्थियों का विवरण तैयार करा रहा है।

एससीईआरटी का कहना है कि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी मेरिट अधिक है और उन्होंने कई जिलों में काउंसलिंग करा रखी है। इसलिए ऐसे अभ्यर्थियों को तैनाती तो सिर्फ एक ही जिले में दी जा सकती है। शासन से इस संबंध में जल्द ही निर्णय कराने की तैयारी है।

72,825 शिक्षक भर्ती में अब भी 22% पद खाली


प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग के बाद लगभग 78 फीसदी पद भर गए हैं। अब मात्र 22 फीसदी पद ही खाली होने की जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिली है।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। एससीईआरटी ने अब तक की हुई काउंसलिंग में भरे और खाली पदों के ब्यौरे के साथ डायट प्राचार्यों को बुलाया था।

पहले चरण में शनिवार को 38 जिलों और दूसरे चरण में सोमवार को 37 जिलों के डायट प्राचार्यों को बुलाया गया। इसमें आए डायट प्राचार्यों ने एससीईआरटी को पूरी सूचना उपलब्ध करा दी है।

इसके मुताबिक लगभग 78 फीसदी पदों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में पात्र पाया गया है। एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों से तय प्रारूप पर तीन दिन के अंदर पूरा ब्यौरा मांगा है।