Total Pageviews

Monday 6 April 2015

पीसीएस पर्चा लीक होने के बाद सीपीएमटी को लेकर मुस्तैदी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पर्चा आउट होने और हाईटेक विधियों से नकल करने की घटनाओं से सीपीएमटी को लेकर मुस्तैदी बढ़ गई है। पहले से ही संवेदनशील मानी जा रही इस परीक्षा में अब यूपी पीसीएस-प्री का पर्चा लीक होने की घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए निजी कालेजों को केंद्र बनाने जाने से परीक्षा आयोजन समिति कतरा रही है, हालांकि इस बारे में औपचारिक रूप से कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है, फिर भी सूत्रों की मानें तो विभिन्न नोडल अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि प्रयास रहे कि सरकारी कालेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए।

अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आज से

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप डी के 1442 पद के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 7 अप्रैल से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में किया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का बुलावा पत्र भेजा जा चुका है। इसके बाद भी अगर उन्हें बुलावा पत्र नहीं मिलता है तो वे दूसरी प्रति प्राप्त कर सकते हैं। अभिलेखों के सत्यापन की तिथि से एक दिन पहले शाम 3 से 5 बजे तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में स्थापित विशेष काउंटर से बुलावा पत्र की दूसरी प्रति प्राप्त कर सकते हैं। सीपीआरओ के अनुसार अभिलेखों की जांच के बाद अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय जांच के लिए गोरखपुर मुख्यालय व अन्य मंडल स्थित रेलवे अस्पतालों में भेजा जाएगा।
सत्यापन के दौरान अभिलेखों के सही और चिकित्सकीय परीक्षण में उपयुक्त पाये जाने पर अभ्यर्थियों को उनके मेरिट के आधार पर पदस्थापना स्थल आवंटित किया जाएगा। यह प्रक्रिया भी मई तक हर हाल में पूरी कर ली जाएगी।

सभी शिक्षा मित्रों को जिले में नहीं मिलेगी तैनाती

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर तैनात करने की प्रक्रिया माह के अंत तक शुरू हो सकती है। लेकिन पूर्व की भांति इस बार सभी शिक्षा मित्रों को जिले में ही तैनाती नहीं मिल पाएगी। उन्हें दूसरे जिले का रुख करना पड़ सकता है। विभाग द्वारा खाली पदों, शिक्षकों की पदोन्नति व शिक्षकों की सेवानिवृत्ति रिपोर्ट तैयार करने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। जिले में 715 शिक्षा मित्र थे। शासन द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार लगभग छह माह में शिक्षा मित्रों का समायोजन कर सहायक अध्यापक बनाने प्रक्रिया शुरू हुई थी।

आज साफ हो सकता है अनुदेशक चयन का रास्ता

मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर अनुदेशक की तैनाती के लिए प्रतीक्षारत आवेदकों का इंतजार मंगलवार देर शाम तक समाप्त हो सकता है। फाइनल आवेदकों की सूची को तैयार कर समिति ने अग्रसारित कर अनुमोदन के लिए सीडीओ और डीएम के पास भेज दिया है। डीएम की हरी झंडी मिलते ही जिले में 19 नए अनुदेशकों की तैनाती का रास्ता साफ हो जाएगा। अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र पाने के लिए जल्द ही अवगत कराया जाएगा।

आज से जारी हो सकते हैं पाचवें चरण में नियुक्ति पत्र

मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में मंगलवार से पांचवें चरण के नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू होने की संभावना है। खाली पड़े पदों को भरने के लिए वरीयता क्रम में मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों के नाम की सूची को फाइनल कर संस्तुति के लिए चयन समिति ने डीएम के पास भेज दिया है। डीएम का अनुमोदन मिलने के बाद मंगलवार से बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का सिलसिला शुरू हो सकता है। 23 अभ्यर्थियों के नाम पांचवे चरण की सूची में शामिल किए गए हैं।

Sunday 5 April 2015

थम नहीं रहा प्रतियोगी छात्रों का आक्रोश

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पीसीएस प्री-15 पर्चा लीक मामले में उप्र लोकसेवा आयोग अध्यक्ष के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का गुस्सा बरकरार है। इस विवादित मामले की सीबीआइ जांच एवं लीक हुए पर्चा की परीक्षा रद कराने की मांग को लेकर रविवार को युवा संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू किया।

छात्रनेता राणा यशवंत प्रताप सिंह 'आजाद' के नेतृत्व में इलाहबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के पास शुरू हुए अनशन में दुर्गेश कुमार मिश्र, रवि प्रताप सिंह, दीपक मिश्र, आदर्श शर्मा व अनिलेश तिवारी बैठे हैं।

कांग्रेस विधायक डा. रीता बहुगुणा जोशी व नेता विधान परिषद नसीब पठान ने मौके पर जाकर अनशनरत छात्रों की हौसला अफजाई की।

डॉ. रीता ने छात्रों को समर्थन देते हुए कहा कि पीसीएस प्री का पेपर लीक होने से छात्रों का मनोबल गिरा है।

छात्रहित में दोनों पालियों की परीक्षा रद्द करके दोबारा कराई जाए। नसीब पठान ने कहा कि लोकसेवा आयोग की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए मामले की सीबीआइ से निष्पक्ष जांच आवश्यक है। वहीं राणा यशवंत ने कहा कि तीन दिन के अंदर अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदल दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, क्रांति शुक्ला, जावेद उर्फी, अभिषेक शुक्ल, मानस शर्मा, संत प्रसाद पांडेय, गौरव त्रिपाठी, हरिनाथ सिंह, आशीष पांडेय, जितेंद्र तिवारी, विजय बहादुर मौजूद रहे। वहीं भगत सिंह चौक पर धरना पर बैठे आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन का धरना जारी है। पीसीएस प्री परीक्षा रद कराने के साथ आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए कहा कि उचित निर्णय न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना में रुस्तम कुरैशी, विष्णु प्रभाकर, अनिरुद्ध शर्मा, अलिक मौर्य, बृजेश, विश्वास, संजय गुप्त आदि शामिल रहे।
-------

रिहाई पर कौशल का स्वागत

इलाहाबाद : पीसीएस प्री परीक्षा रद्द कराने के लिए आंदोलन कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह एक अप्रैल को गिरफ्तार कर लिए गए।

रविवार को कौशल जेल से रिहा हुए, उनका छात्रों ने माला पहनाकर स्वागत किया। कौशल ने विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के पास स्थित शहीद लाल पद्मधर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा छात्रहित में उनका संघर्ष जारी रहेगा। कहा पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करके उनका मनोबल नहीं तोड़ सकता। आंदोलन को गति देने के लिए सोमवार की शाम चार बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान अनिल उपाध्याय, ¨रकू सिंह, मनोज सिंह, कुंवर साहब, नीरज पांडेय, रवि शर्मा, मणि तिवारी शामिल रहे।
-------

भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा

इलाहाबाद : केंद्र सरकार द्वारा प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उचित कदम न उठाने से नाराजगी बढ़ रही है। नाराज छात्रों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पोस्ट कार्ड में अपना इस्तीफा लिखकर भेज रहे हैं। प्रतियोगी संघर्ष समिति की ओर से पोस्टकार्ड में इस्तीफा लिखकर उसे अमित शाह को भेजते हुए सरकार पर युवाओं से उपेक्षापूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाया। इसमें अवनीश पांडेय, अभय सिंह, अयोध्या सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, अमित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह शामिल रहे।
-------

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद : प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय सदस्य डॉ. शैलेश कुमार पांडेय ने बताया राज्यपाल को आयोग की कई परीक्षाओं में अनियमितता का ब्योरा दिया गया है। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
-----

छात्रों के समर्थन में भाजपा

इलाहाबाद : भाजपा विधि प्रकोष्ठ महानगर संयोजक श्रवण दुबे ने लोकसेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआइ जांच कराने की मांग का समर्थन किया। कहा आयोग एक प्रतिष्ठित संस्था है, परंतु वर्तमान अध्यक्ष के इशारे पर वह समाजवादी प्राइवेट लिमिटेड संस्था बन गई है। इससे मेधावी छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
--------

फोटो---कैंडल मार्च निकाल किया आयोग अध्यक्ष का समर्थन

इलाहाबाद : सामाजिक न्याय मोर्चा के बैनर तले रविवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर लोकसेवा आयोग अध्यक्ष का समर्थन किया गया। नेतृत्व कर रहे मनोज यादव ने कहा आरएसएस व भाजपा लोकसेवा आयोग अध्यक्ष को बदनाम करने रहे हैं। साजिश के तहत पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर आरक्षक समर्थकों की सभा की जाएगी। इसमें आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। मार्च में कपिल यादव, लखपत राम, राजेश भारती, जीएन शाक्या, राकेश गौतम, राजेश भारतीय, आनंद पाल, अरविंद शामिल रहे

स्ववित्तपोषित शिक्षक करेंगे विधान भवन का घेराव

जौनपुर : वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को ओलंदगंज स्थित कार्यालय में हुई। इस दौरान कुलपति की तरफ से शिक्षकों की अनदेखी करने पर विधानभवन का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष डा.अनुराग मिश्र ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय लगातार शिक्षकों की अनदेखी कर रहा है। प्रायोगिक परीक्षाओं, विश्वविद्यालयीय कार्यों से सुनियोजित ढंग से स्ववित्तपोषित शिक्षकों को हटाने व हर कार्य में दलाल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शिक्षकों के सीपीएफ कटौती पर प्रबंधक व प्राचार्य के पक्ष में नियमों में शिथिलता, गलत व्याख्या दी जाती है।

प्राचार्यो के इशारे पर विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़े संबंधी जांच को ठंडे बस्ते में डाला गया। वर्ष 2014 की मुख्य परीक्षा में ढाई लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं में काल्पनिक अंकों के चढ़ाने व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए कुलपति हटाओ अभियान की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए संघ के हर जनपद के शिक्षक प्रतिनिधियों ने बात कर विधानभवन का घेराव किया जाएगा।

इस मौके पर डा.पवन ¨सह, डा.विजय प्रताप तिवारी, डा.राममोहन अस्थाना, डा.सीबी पाठक, डा.महेंद्र ¨सह, डा.सदानंद मिश्र, डा.श्यामदत्त दूबे आदि मौजूद रहे

प्राथमिक शिक्षकों के साढ़े चार लाख पद खाली

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा इकाई द्वारा अपनी मांग समस्त बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति-समायोजन सहायक अध्यापक पद पर करने को लेकर मेहता पार्क में रविवार को बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हु कोषाध्यक्ष उमेश वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा में अध्यापकों की भारी कमी है। यहां प्राथमिक शिक्षकों के लगभग साढ़े चार लाख पद खाली है।

इसको सरकार ने ही सदन में स्वीकार किया है। टीईटी 2011 में ही उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों के लिए प्राथमिक शिक्षा में टीईटी देने की छूट थी। उसके बाद बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए टीईटी नहीं आयोजित की गई। इसमें लगभग दो लाख 91 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए लेकिन आज तक सभी टीईटी पास भाइयों का समायोजन नहीं हुआ। जबकि राज्य सरकार के पास जितने बीएड अभ्यर्थी टीईटी पास हैं उससे ज्यादा पद खाली है।

नगीना ¨सह ने कहा कि प्रदेश के नवनिहालों का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए मुख्यमंत्री को प्राथमिक शिक्षा में योग्य बीएड टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति करके प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधार करना चाहिए।

बच्चे देश के भविष्य हैं जब यही शिक्षित नहीं होंगे तो देश कैसे तरक्की करेगा। आशी राम ने कहा कि सभी बीएड टीईटी उत्तीर्ण भाई-बहनों को 21 व 22 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय की सुनवाई के लिए बढ़-चढ़ कर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहिए।

हम सब मिलकर बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समायोजन के लिए अच्छे अधिवक्ता खड़ा कर सके।

बैठक में पंकज कुमार, अवधनाथ ¨सह, रमेश कुमार ¨सह, पंकज यादव, सुनील कुमार यादव, राजेंद्र यादव, पवनसुत राय, कृष्ण मुरारी मौर्य, देवेन्द्र नाथ यादव आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार शर्मा व संचालन पंकज कुमार ने किया

Tuesday 31 March 2015

शिक्षक भर्ती 2012 आवेदन करने वालों की फीस होगी वापस

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षक भर्ती के लिए 5 दिसंबर 2012 को जारी शासनादेश के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पैसे वापस किए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि चूंकि 30 नवंबर 2011 को जारी शासनादेश के आधार पर भर्तियां की जा रही हैं, इसलिए दिसंबर 2012 को जारी शासनादेश पर आवेदन करने वालों के पैसे वापस करने का निर्णय किया गया है।

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर सबसे पहले नवंबर 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार ने टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती का निर्णय किया था। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अखिलेश सरकार ने 5 दिसंबर 2012 को शासनादेश जारी करते हुए इन्हीं पदों पर शैक्षिक मेरिट के आधार पर भर्ती करने का निर्णय कर लिया। सामान्य व पिछड़ा वर्ग से 500 व अनुसूचित जाति, जनजाति से 200 रुपये फीस लिए गए।.

सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2011 में जारी शासनादेश के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है, इसलिए दिसंबर 2012 में आवेदन का कोई मतलब नहीं है। इसलिए बेसिक शिक्षा निदेशक फीस वापस करने का आदेश दिया गया है।

•सचिव बेसिक शिक्षा ने जारी किया शासनादेश

•सामान्य व पिछड़े वर्ग ने500 और एससी एसटी ने 200 दी थी।

Sunday 1 March 2015

उच्चतम न्यायलय: 45% से कम वाले काउंसलिंग में पात्र नहीं



प्रशिक्षु शिक्षकों कीपाँचवी काउंसलिंग 9 से 14 मार्च तक



टीईटी में 10000 फ़र्ज़ी आवेदन


नियुक्ति को लेकर डीएम से मिले बीटीसी अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचे वर्ष 2004 बैच के बीटीसी अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका प्रशिक्षण वर्ष 2011 में संपन्न कराया गया था। इसमें एक बैच के अभ्यर्थियों की नियुक्ति बिना टीईटी परीक्षा पास किए हो गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके परीक्षा परिणाम में देर होने की वजह से शेष अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई थी।

विद्यालय में प्रशिक्षुओं की हर गतिविधि का होगा मूल्यांकन

मैनपुरी, भोगांव : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में नियुक्ति पाकर विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के क्रियात्मक प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया जाएगा। क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालयों में तैनात प्रशिक्षुओं के शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में मूल्यांकन कर अंक वितरित किए जाएंगे और इसकी सूचना विकास खंडवार डायट को उपलब्ध करानी होगी। शासन से निर्देश आने के बाद जनपद में इस कार्रवाई को तेजी के साथ शुरू किया जा रहा है।

69 प्रशिक्षु शिक्षकों ने लिया नियुक्ति पत्र

गोंडा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंतनगर में शनिवार को 69 बीएड टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्त पत्र लिया। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि हाल ही में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए कट आफ मेरिट जारी की गई थी। शुक्रवार से शुरू हुए नियुक्त पत्र वितरण के आखिरी दिन शनिवार को 69 प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लिया।

Thursday 26 February 2015

टीईटी अंकों में जिले के आवेदकों ने नहीं किया हेरफेर

मैनपुरी, भोगांव: नियुक्ति पत्र जारी होने के साथ ही गड़बड़ी के आरोपों से घिरी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में शिक्षक बनने वाले आवेदकों ने अपने शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंकों में हेरफेर नहीं की है। डायट से ऑनलाइन की गई जांच में दो चरण में नियुक्ति पत्र ले चुके 74 आवेदकों के टीईटी अंक सही पाए गए हैं। नियुक्ति पत्र लेने वाले आवेदकों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के लिए संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालयों को जांच भेजी गई है।

Tuesday 24 February 2015

Shamli Revised (3rd) Cut-Off


Kaushambi Revised (3rd) Cut-Off


Jhansi Revised (3rd) Cut-Off


Gorakhpur Revised (3rd) Cut-Off


Etah Revised (3rd) Cut-Off


Bulandshahr Revised (3rd) Cut-Off


Bareilly Revised (3rd) Cut-Off


Barabanki Revised (3rd) Cut-Off


Orai Revised (3rd) Cut-Off


Balrampur Revised (3rd) Cut-Off


Amroha Revised (3rd) Cut-Off


Amethi Revised (3rd) Cut-Off


Allahabad Revised(3rd) Cut-Off


Aligarh Revised (3rd) Cut-Off


Most Awaited: Sitapur Revised (3rd) Cut-Off


नए सत्र की तैयारी, 16 मार्च से परीक्षा, नए सत्र की तैयारी, 16 मार्च से परीक्षा

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बीस मई व एक जुलाई की तारीख परिषदीय स्कूलों के लिए इतिहास बनने जा रही है। अब 28 मार्च को रिजल्ट व 1 अप्रैल से अगली कक्षाओं में प्रवेश होगा। बेसिक शिक्षा सचिव ने नए शैक्षिक सत्र शुरू करने के लिए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय स्कूलों में 16 से 20 मार्च के बीच दो पालियों में परीक्षा कराने की स्कीम जारी कर दी है।

प्रशिक्षु शिक्षक की तीसरी मेरिट चस्पा

अमर उजाला ब्यूरो, बदायूूं। जिले में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों के सापेक्ष चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने का तीसरा चरण 27 फरवरी से शुरू होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ने सोमवार को तीसरी मेरिट चस्पा कर दी है। इसके अलावा बेसिक कार्यालय को भी अग्रिम कार्रवाई के लिए सूची दे दी गई है। विभाग की माने तो इस बार एक ही दिन में पुरुष, महिलाओं को बुलाते हुए काउंसिलिंग कराकर मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

जूनियर शिक्षकों का प्रदर्शन पहले ही दिन समाप्त

संवाद सूत्र, लखनऊ : लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पांच वर्षीय छूट आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जूनियर शिक्षकों का प्रदर्शन पहले ही दिन समाप्त हो गया। बेसिक शिक्षा निदेशक के आश्वासन के बाद जूनियर शिक्षक लक्ष्मण मेला स्थल से वापस लौट गए। जिला प्रशासन के माध्यम से शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में बेसिक शिक्षक सोमवार को लक्ष्मण मेला स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना देने एकत्र हुए। नारेबाजी कर प्रदर्शनकारियोंने सरकार पर बेसिक शिक्षकों के साथ उपेक्षा का आरोप लगाया।
अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर बाद बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा से मुलाकात कर अपनी दर्द रखा। निदेशक ने शिक्षकों की समस्याओं को सुन जल्द मांग पूरी होने का भरोसा जताया। इस आश्वासन के बाद संघ अध्यक्ष राधाकृष्ण पाठक ने लक्ष्मण मेला स्थल पहुंचकर धरना समाप्ति का एलान किया।

बीटीसी प्रशिक्षुओं का अनशन समाप्त

संवाद सूत्र, लखनऊ : सहायक अध्यापक के भर्ती पदों में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर जारी बीटीसी प्रशिक्षुओं का आमरण अनशन सोमवार को समाप्त हो गया। सपा विधायक के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के आह्वान पर पिछले 15 दिनों से प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे थे। दोपहर करीब एक बजे विधायक सतीश निगम प्रदर्शनकारियोंसे मिलने धरना स्थल पहुंचे।

टीईटी मामले में विचार करने के आदेश

विधि संवाददाता, लखनऊ : उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार को टीईटी मामले में विचार करने के निर्देश दिए हैं। टीईटी उत्तीर्ण लोगों को सहायक शिक्षक नियुक्त किये जाने की मांग वाली याचिका पर सरकार से कहा है कि अन्य आदेश के प्रकाश में याची के चयन पर भी विचार किया जाए।यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने याची रितु सिंह की ओर से दायर याचिका पर दिए हैं। याचिका प्रस्तुत कर आरोप लगाया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के तहत याची उपयुक्त है। कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि सामान्य अभ्यर्थियों तथा रिजर्व- अभ्यर्थियों का चयन टीईटी में उत्तीर्ण 70 फीसद व 65 फीसद पाए अभ्यर्थियों का किया जाए। कहा गया कि एक अन्य मामले में उच्च न्यायालय ने भी आदेश जारी किए हैं। अदालत ने याची को भी समान लाभ के तहत नियुक्ति पर विचार किए जाने को कहा है।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज

लखनऊ(ब्यूरो)। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता मंगलवार को प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरे जाने के संबंध में डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। वे अपराह्न डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक अधिकारियों के साथ कॉन्फ्रेंसिंग कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे। एससीईआरटी के मुताबिक प्रदेश में अब तक करीब 43,000 प्रशिक्षु शिक्षकों के पद भरे जा चुके हैं।

अब चयन बोर्ड के आखिरी फैसले का इंतजार

टीजीटी-पीजीटी की संशोधित आन्सर की अब तक नहीं जारी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और प्रवक्ता पदों के सभी चरणों की परीक्षा पूरे होने के बाद अभ्यर्थिय को अब आखिरी फैसले यानी संशोधित आन्सर की (उत्तर कुंजी) का इंतजार है। बोर्ड ने टीजीटी के तीनों चरण और पीजीटी के एक चरण की आन्सर की जारी कर दी है लेकिन संशोधित उत्तर कुंजी अभी तक नहीं जारी हुई है। इससे अभ्यर्थियों में अपने अंकों को लेकर अभी भी भ्रम की स्थिति है।

84 प्रशिक्षु शिक्षकाें ने लिया नियुक्ति पत्र

बीएसए दफ्तर में पांच काउंटरों पर बांटे गए जॉइनिंग लेटर
अमर उजाला, बलरामपुर। प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण करने की तीसरे चरण की प्रक्रिया सोमवार दोपहर से चालू हो गई। बीएसए दफ्तर के परिसर में लगाए गए पांच काउंटरों पर पहले दिन 84 प्रशिक्षु शिक्षकाें को नियुक्ति पत्र बांटे गए। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शनिवार को जारी तीसरी मेरिट लिस्ट में नियुक्ति पत्र देने के लिए कुल 584 प्रशिक्षुओं को बुलाया गया है। तैनाती पाने वाले स्कूलों में सभी प्रशिक्षु शिक्षक तत्काल जॉइन कर लें। जॉइन करने में हीला-हवाली करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकाें के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Monday 23 February 2015

प्रशिक्षु शिक्षकों का होगा मूल्यांकन

अमर उजाला ब्यूरो, संभल। प्रदेश शासन द्वारा 72 हजार शिक्षकों की नियुक्तियों के क्रम में जिले को सात सौ नए शिक्षक मिलेंगे। अब तक करीब चार सौ से अधिक शिक्षक कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। इन प्रशिक्षु शिक्षकों के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई हैं।
प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही हैं, जिसमें तीन काउंसलिंग पूरी हो चुकी है, चौथी काउंसलिंग अभी शेष हैं। इस प्रक्रिया के तहत संभल जिले को करीब सात सौ शिक्षक मिलेंगे। जिसमें चार सौ से अधिक प्रशिक्षु शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब शिक्षा विभाग इन शिक्षकों का मूल्यांकन कराएगा। मूल्यांकन का काम विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण वर्ष 2007-08 के जारी हुए फार्मेट के आधार पर किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि शिक्षकों में पढ़ाने, विद्यालयों को संचालित करने में किसमेें ज्यादा रुचि है।
मूल्यांकन कराने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षाधिकारी को आदेश भी जारी कर दिए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारी इलाके के परिषदीय स्कूलों में चार्ज लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का मूल्यांकन करके रिपोर्ट डायट को भेंजेंगे।

उत्तर प्रदेश् में 3 साल में नहीं खुला एक भी प्राइमरी स्कूल

नई दिल्ली। स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, मगर स्कूलों की संख्या कई सालों से नहीं बढ़ रही। केंद्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान और माध्यमिक शिक्षा अभियान में पिछले तीन-चार साल से खुलने वाले नए स्कूलों की संख्या नाम मात्र है। यूपी, बिहार व दिल्ली में तो पिछले तीन साल से कोई नया प्राथमिक स्कूल ही नहीं खुला। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में भी नए स्कूलों की तादाद बेहद कम है।

तीन लाख पदों पर समायोजन तक जारी रहेगा संघर्ष

आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में प्रवीण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर मोर्चा के लोगों ने कहा कि हमारी लड़ाई तीन लाख पदों पर टीईटी उत्तीर्ण के समायोजन तक जारी रहेगी।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर 14 को अपने आदेश में 12 सप्ताह के अंदर तीन लाख पदों पर नियुक्ति देने का आदेश दिया था लेकिन राज्य सरकार ने 72825 के सापेक्ष ही काउंसि¨लग करवाई जो सरासर गलत है। सुनील गावस्कर ने कहा कि हम लोगों की लड़ाई में तन-मन-धन से तीन लाख पदों के लिए जी जान से लड़ना होगा। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी है। इसके फलस्वरूप शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है। राज्य सरकार आंख मूंदकर बैठी है। संयोजक रवींद्र यादव ने कहा कि सभी उत्तीर्ण टीईटी को नियुक्ति दिलाकर ही दम लिया जाएगा। सभी भाई संगठित होकर अब हमें तीन लाख पद को हासिल करना है। मनोजपुरी ने कहा कि जो काउंसि¨लग हुई उसमें जिन लोगों का नाम चयन सूची में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उनका नाम अन्य जनपदों की चयन सूची से हटाया जाए। बैठक में प्रदीप कुमार, परमहंस तिवारी, मृत्युंजय ¨सह, अवनीश कुमार राय, अखिलेख यादव, ओमकार उपाध्याय, बृजभान यादव रवींद्र राय, विनय प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे

Saturday 21 February 2015

शासन के रवैए से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी खफा

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता की वजह से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी को नहर कालोनी में बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। शासन से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मात्र काउंसिलिंग कराई है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी में अनारक्षित 101 व आरक्षित वर्ग में 97 अंक अर्जित करने वाले समस्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने के बाद सबको नियुक्ति देने की बात कही है।
वक्ताओं ने कहा कि 25 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के लिए संगठन तैयारी करेगा और सरकार को कोर्ट में ही जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर विजय पाठक, ललित, अनिल, राजेश सैनी, स्वतंत्र सिंह आदि रहे।

टीजीटी कला के 55 प्रश्न कोर्स से बाहर के

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी कला की परीक्षा में लगभग 55 प्रश्न कोर्स से बाहर से पूछे जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सचिव का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। छात्रों की बात सुनने के बाद सचिव ने कहा कि छात्रों की आपत्तियों को विशेषज्ञ के पास भेजा जा रहा है। उनसे जो रिपोर्ट मिलेगी चयन बोर्ड उसी के अनुरूप कार्रवाई करेगा। इन अभ्यर्थियों ने आगे की रणनीति तय करने के लिए 22 फरवरी को आजाद पार्क में प्रतियोगियों की बैठक बुलाई है।

आज लगा दी जाएगी तीसरे चरण की सूची

अमर उजाला ब्यूरो, बदायूं। जिले में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में बचे रिक्त पदों के सापेक्ष तीसरे चरण की मेरिट बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसोर्स एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) की ओर से जारी आदेशके बाद डायट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को सूची अनुमोदन के लिए लगा दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 20 जनवरी को पहले और छह फरवरी को दूसरे चरण में सभी पदों के सापेक्ष करीब 1,076 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। इसके बाद बचे हुए पदों पर तीसरे चरण की शुरूआत की जानी थी। इसके लिए डायट संस्थान एससीईआरटी के आदेश का इंतजार में था। जो अब आ चुका है, एससीईआरटी के जारी निर्देश के मुताबिक जिले में रिक्त पदों के सापेक्ष तैयारियों के लिए कहा गया है।
डायट प्रवक्ता नवेद खां ने बताया कि एससीईआरटी की ओर से निर्देश आए हैं। लिहाजा तैयारी कराई जा रही हैं। अधिकांशत: पूरी भी कर ली गई हैं। बताया कि सब ठीक रहा तो शनिवार को जिला प्रशासन को अनुमोदन के लिए फाइल लगा दी जाएगी। बता दें कि अभी तक दो चरण हो चुके हैं। इसके बाद मेरिट जारी कर नियुक्ति पा बांटे जाएंगे। बीएसए कृपाशंकर वर्मा ने कहा कि उनकी तैयारी पूरी है। डायट की ओर से अनुमोदित सूची मिलने के बाद भी कार्रवाई बढ़ाई जाएगी।प्रशिक्षुशिक्षक भर्ती प्रक्रिया।

46 ने लिया नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती,तीसरे चरण का पहला दिन

अमर उजाला ब्यूरो, सुल्तानपुर। बीएड योग्यताधारी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शुक्रवार से तीसर चरण में नियुक्ति पत्र वितरण शुरू हुआ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से पहले दिन 46 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र लिया। तीसरे चरण में रिक्त 473 पदों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शनिवार को भी डायट से नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

मजाक बनी टीजीटी, संस्कृत के सवाल भी गलत

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) अपने सवालों की वजह से मजाक बनकर रह गई है। तमाम विषयों के सवालों पर आपत्तियों की श्रृंखला में अब संस्कृत विषय भी जुड़ गया है। इससे पहले अभ्यर्थी चित्रकला, शारीरिक शिक्षा और सिलाई विषय में पूछे गए सवालों पर भी बोर्ड को कटघरे में ला चुके हैं।

Friday 20 February 2015

19 अभ्यर्थियों का टीईटी प्रमाणपत्र फर्जी, बीएसए ने बीईओ को दिया कार्रवाई का निर्देश

अमर उजाला ब्यूरो, बलरामपुर। दूसरे चरण में टीईटी प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर 19 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। पहले चरण के 23 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के बाद टीईटी प्रमाणपत्र में हेराफेरी पकड़ी गई थी। सभी खंड शिक्षाधिकारियोंको प्रशिक्षु शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।

प्रशिक्षु शिक्षकों के 42,761 पद भरे, तीसरी चयन सूची पर फैसला २४ के बाद

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब तक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद 42,761 ने अपनी जॉइनिंग दे दी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु शिक्षकों के जॉइनिंग की प्रक्रिया अभी जारी है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता बचे रिक्त पदों को भरने के लिए 24 फरवरी को डायट प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके अब तक की प्रगति की जानकारी लेंगे। अधिकारियों को तैयारियों के साथ नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) पर दोपहर 1 बजे से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Thursday 19 February 2015

Sultanpur Revised (3rd) Cut-Off


तीन शिक्षामित्रों के अभिलेख फर्जी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : प्रथम चरण में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनने वाले तीन शिक्षामित्र फर्जीवाड़े की जद में आ गए हैं। विभाग ने अंतिम मौका देते हुए 15 दिन के अंदर पक्ष रखने को कहा है। सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित 945 शिक्षामित्रों में तीन की नौकरी जाना तय है। इन तीनों ने कूट रचना करके नौकरी पायी थी। बोर्ड से आए सत्यापन और ग्राम शिक्षा समिति के प्रस्ताव में दर्ज शैक्षिक अंकों में समानता नहीं है। उन्होंने मेरिट बनाने के लिए समिति के प्रस्ताव में बढ़े अंकों का शैक्षिक प्रमाणपत्र लगाया। सत्यासन के समय सही अंकों वाला शैक्षिक प्रमाणपत्र लगा दिया। दोनों में आयी असमानता के चलते मामला पकड़ में आया।

बीएड अभ्यर्थियों का अनशन समाप्त

लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण बीएड अभ्यर्थियों ने गांधी प्रतिमा के पास बूट पालिश कर प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारे भी लगाए। उनका कहना है कि 25 फरवरी को कोर्ट में पैरवी के मद्देनजर अनशन स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर कई दिनों से डटे बीएड अभ्यर्थियों ने शाम को प्राथमिक शिक्षकों के तीन लाख खाली पदों पर नियुक्ति देने की मांग करते हुए मार्च निकाला। संघर्ष मोर्चा के एमपी सिंह ने कहा कि सरकार सुन नहीं रही, अब कोर्ट में ही फैसला होगा।

आश्वासन मिलने के बाद लौटे प्रदर्शनकारी

संवाद सूत्र, लखनऊ : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना बुधवार को जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने गांधी प्रतिमा के पास भीख मांग कर विरोध जताया। जल्द मांगें पूरी न होने पर अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन करने का एलान किया। प्राथमिक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर लक्ष्मण मेला स्थल पर टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर दर्जनों अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठे थे।

जारी हुई तीसरी मेरिट लिस्ट, कट ऑफ में मामूली गिरावट से अभ्यर्थियों को निराशा

सुल्तानपुर। बीएड योग्यताधारी टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तीसरे चरण की कट ऑफ मेरिट बुधवार को जारी कर दी गई। मेरिट लिस्ट में मामूली गिरावट से अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा है। ज्यादातर वर्ग में एक से दो अंक तक ही मेरिट कम हुई है। बीएसए के विभागीय कार्य से बाहर होने के कारण नोटशीट तैयार नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को डायट से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। तीसरे चरण में रिक्त 473 पदों के लिए अभ्यर्थियाें को नियुक्ति पत्र लेने के बुलाया गया है।