Total Pageviews

Tuesday, 31 March 2015

शिक्षक भर्ती 2012 आवेदन करने वालों की फीस होगी वापस

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षक भर्ती के लिए 5 दिसंबर 2012 को जारी शासनादेश के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पैसे वापस किए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि चूंकि 30 नवंबर 2011 को जारी शासनादेश के आधार पर भर्तियां की जा रही हैं, इसलिए दिसंबर 2012 को जारी शासनादेश पर आवेदन करने वालों के पैसे वापस करने का निर्णय किया गया है।

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर सबसे पहले नवंबर 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार ने टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती का निर्णय किया था। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अखिलेश सरकार ने 5 दिसंबर 2012 को शासनादेश जारी करते हुए इन्हीं पदों पर शैक्षिक मेरिट के आधार पर भर्ती करने का निर्णय कर लिया। सामान्य व पिछड़ा वर्ग से 500 व अनुसूचित जाति, जनजाति से 200 रुपये फीस लिए गए।.

सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2011 में जारी शासनादेश के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है, इसलिए दिसंबर 2012 में आवेदन का कोई मतलब नहीं है। इसलिए बेसिक शिक्षा निदेशक फीस वापस करने का आदेश दिया गया है।

•सचिव बेसिक शिक्षा ने जारी किया शासनादेश

•सामान्य व पिछड़े वर्ग ने500 और एससी एसटी ने 200 दी थी।

Sunday, 1 March 2015

उच्चतम न्यायलय: 45% से कम वाले काउंसलिंग में पात्र नहीं



प्रशिक्षु शिक्षकों कीपाँचवी काउंसलिंग 9 से 14 मार्च तक



टीईटी में 10000 फ़र्ज़ी आवेदन


नियुक्ति को लेकर डीएम से मिले बीटीसी अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचे वर्ष 2004 बैच के बीटीसी अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका प्रशिक्षण वर्ष 2011 में संपन्न कराया गया था। इसमें एक बैच के अभ्यर्थियों की नियुक्ति बिना टीईटी परीक्षा पास किए हो गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके परीक्षा परिणाम में देर होने की वजह से शेष अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई थी।

विद्यालय में प्रशिक्षुओं की हर गतिविधि का होगा मूल्यांकन

मैनपुरी, भोगांव : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में नियुक्ति पाकर विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के क्रियात्मक प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया जाएगा। क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालयों में तैनात प्रशिक्षुओं के शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में मूल्यांकन कर अंक वितरित किए जाएंगे और इसकी सूचना विकास खंडवार डायट को उपलब्ध करानी होगी। शासन से निर्देश आने के बाद जनपद में इस कार्रवाई को तेजी के साथ शुरू किया जा रहा है।

69 प्रशिक्षु शिक्षकों ने लिया नियुक्ति पत्र

गोंडा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंतनगर में शनिवार को 69 बीएड टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्त पत्र लिया। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि हाल ही में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए कट आफ मेरिट जारी की गई थी। शुक्रवार से शुरू हुए नियुक्त पत्र वितरण के आखिरी दिन शनिवार को 69 प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लिया।