Total Pageviews

Monday, 25 February 2013

उत्तर प्रदेश में संविदा शिक्षकों की भर्ती शुरू

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 41,307 संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सोमवार 25 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पंजीकरण के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है।
संविदा शिक्षकों के लिए एक हजार से अधिक पद छह जिलों इलाहाबाद, आजमगढ़, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सुल्तानपुर में है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य अनुभव शिक्षा के लिए संविदा शिक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके आधार पर संविदा शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकालने क प्रक्रिया शुरू हो गई है। संविदा शिक्षक भर्ती के लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण 18 मार्च तथा ई चालान 21 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे। फार्म 23 मार्च तक ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। संविदा शिक्षकों को हर माह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

Wednesday, 20 February 2013

अगली सुनवाई की Date 27-Feb

The government's advocate stated that the checking of UPTET Result's CD had not yet been completed so that they need little more time to give their statement in court. so friends an another date. how long we have to wait no one knows it. it only irritates candidates and nothing else.
Hope for the soon decision.

सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा है की अभी UPTET रिजल्ट CD की जांच पूरी नहीं हो पाई है इसलिए उन्हें थोड़ा और समय चहिये। कोर्ट ने अगली सुनवाई की Date 27-Feb दी है। दोस्तों एक और नयी Date. हमें अभी और कितना इंतजार करना है, कोई नहीं जानता। आशा है जल्दी फैसला आयेगा।

यूपी में होगी और 12 हजार शिक्षकों की भर्ती

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 12 हजार और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए केवल बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा कर टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले ही पात्र होंगे। शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। 

इस भर्ती प्रक्रिया की खास बात यह होगी कि आवेदन करने वालों के लिए कोई मेरिट नहीं जारी होगी, केवल उनके प्रमाण पत्रों का मिलान करने के बाद सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दे दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव कार्यालय ने इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश में पहले बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी करने वालों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्राथमिक स्कूलों में सीधे सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दे दी जाती थी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य कर दिया गया है। 

प्रदेश में वर्ष 2004 से 2010 के न्यायालय आदेश या फिर देर से बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की भर्ती के लिए दो माह पहले 9770 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। मगर मात्र 3500 पदों को ही भरा जा सका। इसमें से 6270 पद खाली रह गए। इसके अलावा बीटीसी 2010 बैच के करीब 9000 प्रशिक्षार्थियों का वर्ष 2012 में प्रशिक्षण पूरा हुआ है।

बेसिक शिक्षा परिषद इन रिक्त पदों के लिए शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करना चाहता है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके मुताबिक फरवरी के आखिरी तक इन पदों के लिए विज्ञापन निकाल कर ऑनलाइन आवेदन ले लिए जाएं। 

आवेदन के बाद प्रमाण पत्रों का मिलान कराते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक यह प्रक्रिया तीन माह के अंदर पूरी कर ली जाएगी, ताकि नए सत्र से स्कूलों में शिक्षकों की कुछ कमी दूर हो सके।

यूपी के 80 कॉलेजों को बीटीसी, बीएड की मान्यता

नेशनल काउंसिल फार टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने प्रदेश भर के 80 कॉलेजों को सत्र 2013-14 के लिए बीटीसी और बीएड की मान्यता दे दी है। इसके साथ ही सिक्योरिटी मनी जमा न करने पर बृहस्पति महिला महाविद्यालय किदवई नगर समेत कानपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध छह कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। जवाब देने के लिए 21 दिन का समय दिया है।

तीन कालेजों की फाइलें रोक दी गई हैं। उन्हें संसाधनों की निरीक्षण आख्या नए सिरे से पेश करने का आदेश दिया गया है। बीटीसी कोर्स की मान्यता को लेकर एनसीटीई की महत्वपूर्ण बैठक 28, 29 जनवरी 2013 को जयपुर में हुई थी।

एनसीटीई ने कहा कि यूनिवर्सिटी, शासन से संबद्धता मिलने के बाद संबंधित कॉलेज बीटीसी की 50 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। यह प्रवेश शैक्षिक सत्र 2013-14 के लिए होगा। एनसीटीई ने कहा है कि जिन कॉलेजों को मान्यता नहीं मिली है, उसके भवन का पुनर्निरीक्षण कराया जाए। इसके लिए कमेटी गठित की गई है।

Sunday, 3 February 2013

Re-Print Your Reg. Slip & Application Form

The Counselling process is going to be started on 04/02/2013 for the recruitment of 72,825 assistant primary teachers (Trainees). In necessary documents list there are two mandatory documents which you will need at the time of counselling. These are your Application Form & Registration Slip.

It might be, this is not a problem for you but some candidates are there, who don't have their Application Form and/or Registration Slip (May be they lost it or they didn't take any print out earlier). If you are one of them then there is no need to worry. here is given the solution for this.

Now you can take print out of your application form and registration slip as well. What you have to do nothing instead of clicking on the below given links.

Print Registration Slip
Print Application Form

Lakhimpur-Kheri Cut-Off Sansodhan


Firozabad Cut-Off Sansodhan


MuzaffarNagar Cut-Off Sansodhan


Balia Cut-Off Sansodhan


Saturday, 2 February 2013

Allahabad Notice


All Districts Cut-Off Merit in One Page

Note:Please Click On The Image to Make It Enlarged. After That It Is Easily Readable




Ghaziabad Cut-Off Merit


Hardoi Cut-Off Merit


BulandShahar Sansodhan


Kasganj Sansodhan


Pratapgarh Sansodhan


Sant Kabir Nagar Sansodhan


Balia Cut-Off Merit


Bareilly Cut-Off Merit


Hapur Cut-Off Merit


Excluding Special Reservation

Gen-    76.97       Date- 04.02.2013
SC-     71.25       Date- 04.02.2013
ST-      ----          Date- 04.02.2013
OBC-  74.24       Date- 04.02.2013

Including Special Reservation

Visual Handicapped -    ---        
Audi Handicapped-       ---      
Walking Handicapped-  ---        
Freedom Fighter-          ---         
Ex. Army-                     ---        

Counselling Place
District Education & Training Centre, hapur

Jalaun Cut-Off Merit


यूपी में होगी 41 हजार अंशकालिक शिक्षकों की भर्ती

 जैसा कि मैंने अपने 29 जनवरी के अंक में इसके बारे में बताया था अब वह भर्ती open हो रही है। ये खबर उन लोगो के लिए खुशखबरी हो सकती है जो current शिक्षक भर्ती से वंचित रह जायेंगे।

उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के साथ ही परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक तथा कार्य शिक्षा की पढ़ाई के लिए 41,307 अनुदेशकों (अंशकालिक) की शीघ्र भर्ती की जाएगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। 25 फरवरी को जिला स्तर पर विज्ञापन निकलेगा।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन (ई-आवेदन) 23 मार्च तक करना है। भर्ती व प्रशिक्षण प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर अनुदेशकों को नए शिक्षा सत्र के पहले दिन एक जुलाई को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। शासन ने पूर्व में तीन अक्तूबर 2012 को जारी विज्ञापन भी निरस्त कर दिया है।

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार 100 से अधिक छात्र संख्या वाले प्रदेश के13,769 उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रति स्कूल तीन-तीन अनुदेशक नियुक्त होंगे। इन स्कूलों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा के एक-एक (कुल तीन) अनुदेशकों के आधार पर 41,307 अनुदेशकों की तैनाती होगी।

अनुदेशक को 7000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इन्हें 11 महीने के लिए नियुक्त किया जाएगा। जहां तक संभव होगा चयनित अनुदेशकों की तैनाती उनके विकासखंड में ही की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन और अनुदेशकों के चयन केलिए एनआईसी लखनऊ एक साफ्टवेयर विकसित करेगा। इसी साफ्टवेयर से जिलावार मेरिट जनरेट की जाएगी जिसे बेसिक शिक्षा अधिकारियों को श्रेणीवार/वर्गवार चयन की प्रक्रिया करनी होगी।

जिलास्तर पर प्राचार्य डायट की अध्यक्षता वाली चयन समिति अनुदेशकों का चयन करेगी और डीएम के अनुमोदन के बाद तैनाती होगी। तैनाती केपहले अनुदेशकों को डायट में पांच दिन का प्रशिक्षण मिलेगा। ये स्कूलों में कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। मानदेय का भुगतान जिले से सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। वर्ष में 10 दिन का उन्हें आकस्मिक अवकाश भी मिलेगा।

कौन होंगे पात्र
वर्तमान शैक्षिक सत्र 2012-13 में अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2013 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट। विकलांगों की उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक मान्य। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी छूट का प्रावधान।

शैक्षिक अर्हता
1- कला शिक्षा - इंटरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बीए/ ड्राइंग व पेंटिंग के साथ बीए/इंटरमीडिएट के साथ किसी विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कला में विशेष उपाधि/डिप्लोमा

2- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा - स्नातक व प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्वविद्यालय द्वारा व्यायाम शिक्षा में हासिल उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्षक अन्य योग्यता

3- कार्यशिक्षा : इसमें चार विषय (कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प व संबंधित कला, उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि) होंगे। कम्प्यूटर शिक्षा व गृहशिल्प-संबंधित कला केलिए 35-35 प्रतिशत तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि विषय के लिए 15-15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार चयनित होंगे।
कप्यूटर शिक्षा के लिए योग्यता - बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस या बीसीए या डोएक से ए सर्टिफिकेट
गृहशिल्प एवं संबंधित कला - गृह विज्ञान/गृह अर्थशास्त्र/ घरेलू विज्ञान/ गृहकला में स्नातक
उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा
कृषि शिक्षा : बीएससी कृषि

इस तरह होंगे ई-आवेदन
--अभ्यर्थी अपने जिले में ही आवेदन कर सकेंगे, काउंसिलिंग के समय निवास प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
--ई-चालान जमा करने की निर्धारित तिथि तक शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा।
--ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक सप्ताह का समय ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त रूप से मिलेगा।
--ई-आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद के जारी शैक्षिक अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र काउंसिलिंग के समय स्वीकार्य नहीं होंगे।
--एक से अधिक ई-आवेदन फिर से नहीं भरे जा सकेंगे।

आवेदन शुल्क:
ई-आवेदन पत्र के लिए एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क -100 रुपये
अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपये
विकलांग शुल्क से मुक्त रहेंगे

चयन प्रक्रिया का कार्यक्रम
बीएसए द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराने की तिथि                : 25 फरवरी
आनलाइन आवेदन पत्र (ई-आवेदन) भरने की अंतिम तिथि       : 23 मार्च
ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि       : 21 मार्च
एनआईसी द्वारा बीएसए को मेरिट सूची उपलब्ध कराने की तिथि  : 08 अप्रैल
जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग                        : 30 अप्रैल
जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन                               : 10 मई
अनुदेशकों की तैनाती                                     : 15 मई
अंशकालिक अनुदेशकों का प्रशिक्षण                 : 16 मई से 30 जून
आवंटित विद्यालय में अंशकालिक अनुदेशकों का कार्यभार ग्रहण:01 जुलाई 2013

Friday, 1 February 2013

मेरिट सूची में गड़बड़ियों की होगी जांच

बेसिक शिक्षा परिषद ने 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी वरिष्ठता सूची में गड़बड़ियों को जांचने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दे दिया है। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने निर्देश दिया है कि जिलों को दी गई सीडी में सूचनाओं का गंभीरतापूर्वक परीक्षण कर लिया जाए। जांच के दौरान गलती मिलने पर बेसिक शिक्षा परिषद को इसकी जानकारी देते हुए इसका निराकरण किया जाए।

बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के लिए कटऑफ के साथ वरिष्ठता सूची भी जारी की है। इस वरिष्ठता सूची में भारी खामियां हैं। कई जिलों की सूची में वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर कई ऐसे नाम हैं जिन पर सवालिया निशान लगता है। 

नाम ओसामा बिन लादेन पिता बिल क्लिंटन
कुछ नाम को केवल ए लिख दिया गया है तो कुछ ने ‘जय श्रीराम’ पिता ‘दशरथ’ व ‘ओसामा बिन लादेन’ पिता ‘बिल क्लिंटन’ और ‘फर्जी’ पिता ‘फर्जी सिंह’ के नाम से आवेदन कर दिया है। इनके पूर्णांक और प्राप्तांक भी काफी अधिक हैं, इसके चलते कटऑफ प्रभावित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। 

बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में संजय सिन्हा ने कहा है कि इस बार शिक्षकों की भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया अपनाई गई है। पर कुछ लोगों ने ऑनलाइन सिस्टम का बेजा इस्तेमाल कर गलत सूचनाएं दर्ज कर दीं, जिससे दिक्कतें आ रही हैं। ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि जिलों को भेजी गई सीडी में अंकित सूचनाओं का गंभीरतापूर्वक परीक्षण जरूर कर लिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की गलती होने की जानकारी परिषद को दी जाए। 

एडी बेसिक करेंगे निगरानी
बेसिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) को निर्देश दिया है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए शुरू होने वाली काउंसलिंग में वे स्वयं उपस्थित होकर इसकी देखरेख करें। 

उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिलेवार कटऑफ जारी कर दी गई है। एडी बेसिक को यह भी निर्देश दिया गया है कि जिलों में बनाए गए असुविधा निस्तारण प्रकोष्ठ में अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रत्यावेदनों का चयन समिति से निस्तारण कराते हुए अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी दे दी जाए।

समस्याओं के निदान के लिए चेकलिस्ट

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग को पूरा करने के लिए विभाग की ओर से चेकलिस्ट तैयार की जा रही है। इसके जरिए अभ्यर्थियों की समस्या का निदान होगा। चेकलिस्ट में काउंसिलिंग के वक्त होने वाली संभावित दिक्कतों, सूची बनाने के तरीके आदि की जानकारी होगी। जिससे काउंसिलिंग के वक्त तुरंत समस्याओं का समाधान हो सके।

बुधवार को सीमैट में बेसिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव और सचिव संजय सिन्हा ने सभी मंडलों के एडी बेसिक के साथ बैठक की। जिसमें चेकलिस्ट बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में काउंसिलिंग कराने के तरीके, जरूरी संसाधनों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आवेदकों की हर समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द ग्रीवांस सेल बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे आवेदकों को कोई दिक्कत न हो।

बैठक में सभी मंडलों के मौजूद एडी बेसिक ने काउंसिलिंग से संबंधित अपने सवाल भी पूछे। जिसके जवाब सचिव संजय सिन्हा ने दिए। निदेशक वासुदेव यादव ने कांउसिलिंग को शुचितापूर्ण तरीके से कराने की हिदायत दी। कहा कि अगर काउंसिलिंग के दौरान अनियमितता की गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Ghazipur Cut-Off Merit


Varanasi Cut-Off Sansodhan


Shamli Cut-Off Sansodhan


Moradabad Cut-Off Sansodhan


Chandauli Cut-Off Sansodhan


Lalitpur Cut-Off Merit


Badaun Cut-Off Merit


Hamirpur Cut-Off Merit