Total Pageviews

Saturday, 2 February 2013

यूपी में होगी 41 हजार अंशकालिक शिक्षकों की भर्ती

 जैसा कि मैंने अपने 29 जनवरी के अंक में इसके बारे में बताया था अब वह भर्ती open हो रही है। ये खबर उन लोगो के लिए खुशखबरी हो सकती है जो current शिक्षक भर्ती से वंचित रह जायेंगे।

उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के साथ ही परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक तथा कार्य शिक्षा की पढ़ाई के लिए 41,307 अनुदेशकों (अंशकालिक) की शीघ्र भर्ती की जाएगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। 25 फरवरी को जिला स्तर पर विज्ञापन निकलेगा।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन (ई-आवेदन) 23 मार्च तक करना है। भर्ती व प्रशिक्षण प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर अनुदेशकों को नए शिक्षा सत्र के पहले दिन एक जुलाई को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। शासन ने पूर्व में तीन अक्तूबर 2012 को जारी विज्ञापन भी निरस्त कर दिया है।

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार 100 से अधिक छात्र संख्या वाले प्रदेश के13,769 उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रति स्कूल तीन-तीन अनुदेशक नियुक्त होंगे। इन स्कूलों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा के एक-एक (कुल तीन) अनुदेशकों के आधार पर 41,307 अनुदेशकों की तैनाती होगी।

अनुदेशक को 7000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इन्हें 11 महीने के लिए नियुक्त किया जाएगा। जहां तक संभव होगा चयनित अनुदेशकों की तैनाती उनके विकासखंड में ही की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन और अनुदेशकों के चयन केलिए एनआईसी लखनऊ एक साफ्टवेयर विकसित करेगा। इसी साफ्टवेयर से जिलावार मेरिट जनरेट की जाएगी जिसे बेसिक शिक्षा अधिकारियों को श्रेणीवार/वर्गवार चयन की प्रक्रिया करनी होगी।

जिलास्तर पर प्राचार्य डायट की अध्यक्षता वाली चयन समिति अनुदेशकों का चयन करेगी और डीएम के अनुमोदन के बाद तैनाती होगी। तैनाती केपहले अनुदेशकों को डायट में पांच दिन का प्रशिक्षण मिलेगा। ये स्कूलों में कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। मानदेय का भुगतान जिले से सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। वर्ष में 10 दिन का उन्हें आकस्मिक अवकाश भी मिलेगा।

कौन होंगे पात्र
वर्तमान शैक्षिक सत्र 2012-13 में अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2013 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट। विकलांगों की उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक मान्य। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी छूट का प्रावधान।

शैक्षिक अर्हता
1- कला शिक्षा - इंटरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बीए/ ड्राइंग व पेंटिंग के साथ बीए/इंटरमीडिएट के साथ किसी विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कला में विशेष उपाधि/डिप्लोमा

2- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा - स्नातक व प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्वविद्यालय द्वारा व्यायाम शिक्षा में हासिल उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्षक अन्य योग्यता

3- कार्यशिक्षा : इसमें चार विषय (कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प व संबंधित कला, उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि) होंगे। कम्प्यूटर शिक्षा व गृहशिल्प-संबंधित कला केलिए 35-35 प्रतिशत तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि विषय के लिए 15-15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार चयनित होंगे।
कप्यूटर शिक्षा के लिए योग्यता - बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस या बीसीए या डोएक से ए सर्टिफिकेट
गृहशिल्प एवं संबंधित कला - गृह विज्ञान/गृह अर्थशास्त्र/ घरेलू विज्ञान/ गृहकला में स्नातक
उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा
कृषि शिक्षा : बीएससी कृषि

इस तरह होंगे ई-आवेदन
--अभ्यर्थी अपने जिले में ही आवेदन कर सकेंगे, काउंसिलिंग के समय निवास प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
--ई-चालान जमा करने की निर्धारित तिथि तक शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा।
--ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक सप्ताह का समय ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त रूप से मिलेगा।
--ई-आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद के जारी शैक्षिक अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र काउंसिलिंग के समय स्वीकार्य नहीं होंगे।
--एक से अधिक ई-आवेदन फिर से नहीं भरे जा सकेंगे।

आवेदन शुल्क:
ई-आवेदन पत्र के लिए एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क -100 रुपये
अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपये
विकलांग शुल्क से मुक्त रहेंगे

चयन प्रक्रिया का कार्यक्रम
बीएसए द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराने की तिथि                : 25 फरवरी
आनलाइन आवेदन पत्र (ई-आवेदन) भरने की अंतिम तिथि       : 23 मार्च
ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि       : 21 मार्च
एनआईसी द्वारा बीएसए को मेरिट सूची उपलब्ध कराने की तिथि  : 08 अप्रैल
जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग                        : 30 अप्रैल
जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन                               : 10 मई
अनुदेशकों की तैनाती                                     : 15 मई
अंशकालिक अनुदेशकों का प्रशिक्षण                 : 16 मई से 30 जून
आवंटित विद्यालय में अंशकालिक अनुदेशकों का कार्यभार ग्रहण:01 जुलाई 2013

1 comment:

  1. form bharte samy galti ho jane par kay form nirast ho jayega

    ReplyDelete

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।