उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 41,307 संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सोमवार 25 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पंजीकरण के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है।
संविदा शिक्षकों के लिए एक हजार से अधिक पद छह जिलों इलाहाबाद, आजमगढ़, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सुल्तानपुर में है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य अनुभव शिक्षा के लिए संविदा शिक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके आधार पर संविदा शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकालने क प्रक्रिया शुरू हो गई है। संविदा शिक्षक भर्ती के लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण 18 मार्च तथा ई चालान 21 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे। फार्म 23 मार्च तक ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। संविदा शिक्षकों को हर माह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
संविदा शिक्षकों के लिए एक हजार से अधिक पद छह जिलों इलाहाबाद, आजमगढ़, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सुल्तानपुर में है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य अनुभव शिक्षा के लिए संविदा शिक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके आधार पर संविदा शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकालने क प्रक्रिया शुरू हो गई है। संविदा शिक्षक भर्ती के लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण 18 मार्च तथा ई चालान 21 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे। फार्म 23 मार्च तक ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। संविदा शिक्षकों को हर माह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।