जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पीसीएस प्री-15 पर्चा लीक मामले में उप्र लोकसेवा आयोग अध्यक्ष के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का गुस्सा बरकरार है। इस विवादित मामले की सीबीआइ जांच एवं लीक हुए पर्चा की परीक्षा रद कराने की मांग को लेकर रविवार को युवा संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू किया।
छात्रनेता राणा यशवंत प्रताप सिंह 'आजाद' के नेतृत्व में इलाहबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के पास शुरू हुए अनशन में दुर्गेश कुमार मिश्र, रवि प्रताप सिंह, दीपक मिश्र, आदर्श शर्मा व अनिलेश तिवारी बैठे हैं।
कांग्रेस विधायक डा. रीता बहुगुणा जोशी व नेता विधान परिषद नसीब पठान ने मौके पर जाकर अनशनरत छात्रों की हौसला अफजाई की।
डॉ. रीता ने छात्रों को समर्थन देते हुए कहा कि पीसीएस प्री का पेपर लीक होने से छात्रों का मनोबल गिरा है।
छात्रहित में दोनों पालियों की परीक्षा रद्द करके दोबारा कराई जाए। नसीब पठान ने कहा कि लोकसेवा आयोग की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए मामले की सीबीआइ से निष्पक्ष जांच आवश्यक है। वहीं राणा यशवंत ने कहा कि तीन दिन के अंदर अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदल दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, क्रांति शुक्ला, जावेद उर्फी, अभिषेक शुक्ल, मानस शर्मा, संत प्रसाद पांडेय, गौरव त्रिपाठी, हरिनाथ सिंह, आशीष पांडेय, जितेंद्र तिवारी, विजय बहादुर मौजूद रहे। वहीं भगत सिंह चौक पर धरना पर बैठे आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन का धरना जारी है। पीसीएस प्री परीक्षा रद कराने के साथ आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए कहा कि उचित निर्णय न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना में रुस्तम कुरैशी, विष्णु प्रभाकर, अनिरुद्ध शर्मा, अलिक मौर्य, बृजेश, विश्वास, संजय गुप्त आदि शामिल रहे।
-------
रिहाई पर कौशल का स्वागत
इलाहाबाद : पीसीएस प्री परीक्षा रद्द कराने के लिए आंदोलन कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह एक अप्रैल को गिरफ्तार कर लिए गए।
रविवार को कौशल जेल से रिहा हुए, उनका छात्रों ने माला पहनाकर स्वागत किया। कौशल ने विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के पास स्थित शहीद लाल पद्मधर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा छात्रहित में उनका संघर्ष जारी रहेगा। कहा पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करके उनका मनोबल नहीं तोड़ सकता। आंदोलन को गति देने के लिए सोमवार की शाम चार बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान अनिल उपाध्याय, ¨रकू सिंह, मनोज सिंह, कुंवर साहब, नीरज पांडेय, रवि शर्मा, मणि तिवारी शामिल रहे।
-------
भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा
इलाहाबाद : केंद्र सरकार द्वारा प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उचित कदम न उठाने से नाराजगी बढ़ रही है। नाराज छात्रों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पोस्ट कार्ड में अपना इस्तीफा लिखकर भेज रहे हैं। प्रतियोगी संघर्ष समिति की ओर से पोस्टकार्ड में इस्तीफा लिखकर उसे अमित शाह को भेजते हुए सरकार पर युवाओं से उपेक्षापूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाया। इसमें अवनीश पांडेय, अभय सिंह, अयोध्या सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, अमित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह शामिल रहे।
-------
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
इलाहाबाद : प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय सदस्य डॉ. शैलेश कुमार पांडेय ने बताया राज्यपाल को आयोग की कई परीक्षाओं में अनियमितता का ब्योरा दिया गया है। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
-----
छात्रों के समर्थन में भाजपा
इलाहाबाद : भाजपा विधि प्रकोष्ठ महानगर संयोजक श्रवण दुबे ने लोकसेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआइ जांच कराने की मांग का समर्थन किया। कहा आयोग एक प्रतिष्ठित संस्था है, परंतु वर्तमान अध्यक्ष के इशारे पर वह समाजवादी प्राइवेट लिमिटेड संस्था बन गई है। इससे मेधावी छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
--------
फोटो---कैंडल मार्च निकाल किया आयोग अध्यक्ष का समर्थन
इलाहाबाद : सामाजिक न्याय मोर्चा के बैनर तले रविवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर लोकसेवा आयोग अध्यक्ष का समर्थन किया गया। नेतृत्व कर रहे मनोज यादव ने कहा आरएसएस व भाजपा लोकसेवा आयोग अध्यक्ष को बदनाम करने रहे हैं। साजिश के तहत पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर आरक्षक समर्थकों की सभा की जाएगी। इसमें आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। मार्च में कपिल यादव, लखपत राम, राजेश भारती, जीएन शाक्या, राकेश गौतम, राजेश भारतीय, आनंद पाल, अरविंद शामिल रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।