Total Pageviews

Monday, 6 April 2015

पीसीएस पर्चा लीक होने के बाद सीपीएमटी को लेकर मुस्तैदी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पर्चा आउट होने और हाईटेक विधियों से नकल करने की घटनाओं से सीपीएमटी को लेकर मुस्तैदी बढ़ गई है। पहले से ही संवेदनशील मानी जा रही इस परीक्षा में अब यूपी पीसीएस-प्री का पर्चा लीक होने की घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए निजी कालेजों को केंद्र बनाने जाने से परीक्षा आयोजन समिति कतरा रही है, हालांकि इस बारे में औपचारिक रूप से कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है, फिर भी सूत्रों की मानें तो विभिन्न नोडल अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि प्रयास रहे कि सरकारी कालेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए।

आवश्यकता पड़ने पर अनुदानित स्कूलों-कालेजों में परीक्षा कराई जा सकती है। परीक्षार्थियों की संख्या के मद्देनजर अगर निजी कालेजों-स्कूलों को केंद्र बनाना ही पड़े तो संबंधित स्कूल की विशेष जाच पड़ताल भी की जाए। इतना ही नहीं बीएड प्रवेश परीक्षा की भांति ही सीपीएमटी परीक्षा के दिन स्थानीय प्रशासन का सक्रिय सहयोग हो, यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा आयोजन समिति की ओर से शासन से खास गुजारिश की गई है।
हाल ही में यूपी पीसीएस-प्री का पर्चा लीक होने की घटना के बाद सीपीएमटी आयोजकों का चौकस होना स्वाभाविक भी है। सूत्रों की मानें तो पीसीएस पर्चा लीक प्रकरण के बाद शासन से भी सीपीएमटी मेजबान दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
बीते साल से सबक :
काले इतिहास वाली सीपीएमटी में बीते वर्ष किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की मेजबानी में हुई थी। परीक्षा का पर्चा गाजियाबाद में बैंक से ही लीक हो गया था। हालाकि जाच में इसकी पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन, अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ी थी। ऐसे में इस बार किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए परीक्षा फार्म आवेदन से लगायत, केंद्र निर्धारण और परीक्षा तक व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। शासन की ओर से भी परीक्षा की शुचिता और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सीपीएमटी-2015 शुचिता के साथ संपन्न होगी। हमने इसके लिए परीक्षा फार्म आवेदन में भी व्यवस्था की है और परीक्षा में भी बंदोबस्त होंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम हैं। प्रशासन का सक्रिय सहयोग परीक्षा के दिन हमें जरूरी होगा। प्रो. अशोक कुमार, चेयरमैन, सीपीएमटी परीक्षा आयोजन समिति।

No comments:

Post a Comment

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।