Total Pageviews

Saturday, 27 December 2014

15 हजार शिक्षक भर्ती आयु में संशोधन

प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयुसीमा में संशोधन कर दिया गया है। अब आवेदकों की आयु की गणना एक जुलाई 2014 के आधार पर होगी।
एक आवेदन फीस पर सभी जिलों की काउंसिलिंग में शामिल होने की बात भी साफ कर दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शुक्रवार को विज्ञप्ति में संशोधन कर दिया।24 दिसम्बर से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट पर
15 अक्तूबर 2013 को तत्कालीन प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार की ओर से जारी दस हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का शासनादेश अपलोड किया गया है।इसे देखकर तमाम आवेदक चकरा गए। क्योंकि इसके अनुसार एक जुलाई 2013 को आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
जबकि आयु की गणना उस वर्ष में होती है जिसमें प्रक्रिया शुरू हो। विशिष्ट बीटीसी करने वाले अभ्यथी थे ज्यादा परेशान थे क्योंकि ऐसे सैकड़ों प्रशिक्षु आवेदन प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।‘हिन्दुस्तान’ ने 26 दिसम्बर के अंक में ‘शिक्षक भर्ती 15 हजार की, शासनादेश 10 हजार वाला’ शीर्षक समाचार प्रकाशित किया। जिसका संज्ञान लेते हुए सचिव संजय सिन्हा ने वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वपूण दिशा निर्देश में संशोधन करा दिया।
आवेदन करने वालों को सूचित किया जाता है कि प्रशिक्षण जनपद के लिए भरा गया आवेदन पत्र यूपी के सभी जनपदों में काउंसिलिंग के लिए मान्य होगा। जनपदवार अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना एक जुलाई 2014 के आधार पर होगी। चयन/नियुक्ति संबंधी समस्त कायवाही बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) के आधार पर संपादित की जाएगी।
संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद

No comments:

Post a Comment

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।