Total Pageviews

Friday, 12 December 2014

PICS: सड़कों पर शिक्षक, ऐसे यूपी चलाएंगे अखिलेश?

btc teacher protest in lucknow.
आखिर क्यों: तीन दिन से यूपी का शिक्षक वर्ग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है और पुलिस की बर्बरता का शिकार हो रहा है। यूपी के प्राइमरी स्कूलों में पोस्टेड विशिष्ट बीटीसी के टीचर्स ने शुक्रवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को वित्तविहीन शिक्षक मानदेय की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। गुरुवार को शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों को पुलिस ने घेर-घेरकर मारा, इन लोगों का कुसूर सिर्फ इतना था कि ये ज्वॉइनिंग लेटर की मांग कर रहे थे

btc teacher protest in lucknow.

बीटीसी टीचर्स कई मांगे लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रदेशभर से करीब ढाई हजार टीचर्स इकट्ठे हुए थे। इसमें पुरानी पेंशन बहाल करने, दुर्गम ग्रामीण भत्ता देने जैसी कई मांगे शामिल थीं। तस्वीरों में देखिए पुलिस ने टीचर्स के साथ क्या सुलूक किया टीचर्स ने सांकेतिक गिरफ्तारी दे दी है।

btc teacher protest in lucknow.

प्रदर्शन कर रहे एक टीचर ने बताया कि 2 हजार लोगों में से आधे लोगों को पुलिस अपने साथ गाड़ियों में भर कर ले गयी। करीब ढाई तीन सौ लोगों को पुलिस लाइन लाया गया। टीचर के मुताबिक उनके साथ लाठीचार्ज भी किया गया।

btc teacher protest in lucknow.

टीचर्स के धरने की खबर लगते ही चारबाग के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील हो गया।

btc teacher protest in lucknow.

बीते दिनों मानदेय को लेकर वित्तविहीन टीचर्स ने लखनऊ की सड़कों को जाम कर दिया था। बड़ी मशक्कत और आश्वासनों के बाद इन टीचर्स को समझाया जा सका।

btc teacher protest in lucknow.

वित्तविहीन टीचर्स के धरने के बाद लखनऊ की सड़कों की ये हालत हो गई थी।

btc teacher protest in lucknow.

ज्वॉइनिंग लेटर की मांग कर रहे टीचर्स को भी पुलिस ने घेर-घेरकर मारा था।

No comments:

Post a Comment

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।