Total Pageviews

Friday, 20 February 2015

प्रशिक्षु शिक्षकों के 42,761 पद भरे, तीसरी चयन सूची पर फैसला २४ के बाद

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब तक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद 42,761 ने अपनी जॉइनिंग दे दी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु शिक्षकों के जॉइनिंग की प्रक्रिया अभी जारी है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता बचे रिक्त पदों को भरने के लिए 24 फरवरी को डायट प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके अब तक की प्रगति की जानकारी लेंगे। अधिकारियों को तैयारियों के साथ नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) पर दोपहर 1 बजे से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पहले चरण में 19 जनवरी और दूसरे चरण में 29 जनवरी से शुरू हुई। सचिव बेसिक शिक्षा ने 11 फरवरी को एससीईआरटी निदेशालय में डायट प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर बांटे गए नियुक्ति पत्रों तथा जॉइनिंग की जानकारी ली थी। साथ ही निर्देश दिया था कि रिक्त पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। जानकारों की मानें तो अधिकतर जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने रिक्त पदों की सूचना डायट प्राचार्यों को नहीं दी है। सचिव 24 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलों से सूचना प्राप्त करेंगे कि रिक्त पदों को भरने के लिए अब तक क्या किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।