Total Pageviews

Tuesday, 23 May 2017

नई पेंशन और बेसिक में कटौती: नयी पेंशन नीति एक धोखा है इसे लेने से पहले एक उदाहरण देखे फिर सोचे क्या नयी पेंशन लेना सही होगा या नही

अन्य स्रोत से:"मिशन पुरानी पेंशन"

नई पेंशन और बेसिक में कटौती

मित्रों जैसा आप सब को पता है कि पुरानी पेंशन की लड़ाई विभिन्न संगठनों द्वारा जोर शोर से चल रही है जिसमे छोटा सा योगदान मैं भी दे रहा हूँ। जीत निश्चित है बस आप को धैर्य रखना होगा तथा सहयोग देना होगा ताकि जो लड़ रहे है उनका मनोबल मजबूत रहे. आज जब मामला कोर्ट में है तो भी सरकार कुछ भी नही बोल रही क्योकि उसके पास बोलने को कुछ है ही नही अगर बोलेगी तो सालो से बोला जा रहा झूट पकड़ा जायेगा।पूरा चुनाव बीत गया पर किसी भी राजनितिक पार्टी ने लाखों लोगो के इस संवेदनशील मुद्दे को अपने चुनावी मुद्दे में शामिल नही किया जो की सोचनीय है इसका एक कारण जो मुझे समझ में आया वो ये है कि हम ये साबित नही कर पाए की पेंशन का मामला हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम उसे ही वोट करेंगे जो इसको लागु करने की बात करेगा।

सरकार ने अपनी गलत नई पेंशन नीति कई विभागों में लागू कर रखी है और इसकी कटौती सुरु है अगर जिस दिन ये गलत कटौती सुरु की गयी थी उसी दिन हर व्यक्ति इसे लेने से इंकार कर देता और कोई कटौती न करवाता तो ये नयी पेंशन लागु ही न हो पाती। हमारे साथी गलत का विरोध करने के बजाय चुपचाप गलत को अपनाने में ज्यादा ततपर दीखते है घटिया नयी पेंशन नीति को अपना कर लोगो ने इस गलत नीति पर अपनी मोहर लगा दी बस यही गलती कर दी थी।

मित्रो बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक नयी पेंशन की कटौती शुरू नही हुयी थी किन्तु जब मामला कोर्ट में गया और कोर्ट ने जवाब मांगा तो जवाब लगाने की जगह बेशिक में भी नयी पेंशन की कटौती का फरमान सुना दिया सबसे बड़ी बात सब कुछ जानते हुए भी हमारे मित्र सब काम छोड़ कर नयी पेंशन नीति का फार्म भी भरने लगे।मित्रो नयी पेंशन नीति एक धोखा है इसे लेने से पहले एक उदाहरण देखे फिर सोचे क्या नयी पेंशन लेना सही होगा या नही. सरकार कहती है कि जितना आप का अंश होगा उतना हमारा भी होगा।

माना एक नए टीचर की सैलरी 35000 है और उसने 10%दिया यानि 3500 तो सरकार ने भी दिया 3500।
प्रतिमाह     3500+3500=7000
12माह     12×7000=84000
अगर औसत सर्विस 25 वर्ष मानी जाये तब-
25 वर्ष  25×84000=21 लाख।
आप के रिटायरमेंट पर कुल होंगे 21 लाख।
ब्याज भी जोड़ने पर  21+4= 25 लाख
जिसमे
     15 लाख रिटायरमेंट के समय मिल जायेंगे
      10 लाख बीमा कंपनी के पास जमा हो जायेंगे
10 लाख को 10% के ब्याज पर भी रखा तो 1 लाख साल के मिलेंगे जिसे 12 किस्तो में आप को दिया जायेगा जो की लगभग 8000 प्रतिमाह बनते है।
पुरानी पेंशन में अगर सैलरी 35000 ही रही तब भी 17500 मिलेंगे।
अब बात करते है क्या सरकार आप को कुछ दे रही है

सरकार कहती गई आधा यानि 3500 दे रही चलिये अगर वो न दे रही होती और हम 3500 LIC में लगाते तब क्या होता
12 माह   12×3500 = 42000
यानि 42000 की क़िस्त 25 साल का प्लान लिया जा सकता है जो की 30 लाख से ज्यादा से ज्यादा होता है जिसकी पुष्टि आप अपने एजेंट से करें।
अगर हमारे 3500 में 30 लाख मिल रहे है तो सरकार वाले 3500 कंहा गए।मित्रो सच ये है कि सरकार कुछ नही दे रही है बल्कि हमारे 3500 भी ले कर गलत जगह लगा रही है
अगर आप को पुरानी पेंशन मिले तो बुढ़ापे में लगभग आप की सैलरी अगर 70,000 भी मन ली जाये तो 35000 मिलेंगे।
फैसला आप को लेना है कि नई पेंशन ले कर बुढ़ापा ख़राब करना है या पुरानी पेंशन के लिए लड़ना है।
अब आप कहेंगे कि भाई हम क्या कर सकते है तो बता दू आप पुरानी पेंशन बहाल कर सकते है बस नई पेंशन का फॉर्म नही भरना है और अपने साथियों को भी भरने से रोकना है तथा इस जानकारी को हर पेंशनविहीन तक पहुचाना है।
आइये एक प्रयाश तो करें जीत निश्चित है बस हमें एकजुट होने की जरुरत है।
गलत नीति का विरोध करें और नयी पेंशन के फॉर्म को न भरे न ही अपने मित्रों को भरने दें बस कुछ महीने आप हमें दें।

No comments:

Post a Comment

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।