उत्तर प्रदेश टी ई टी की सारी जानकारी बस एक क्लिक मे LATEST NEWS AND UPDATES, UPTET JOBS AND MERIT, UPTET EXAM, TEACHERS RECRUITMENT, 72825 TEACHERS NEWS, PRIMARY KA MASTER, TET NEWS, SUPREME COURT CASE STATUS, BASIC SHIKSHA NEWS, TRENDING NOW IN TEACHERS VACANCIES ETC. Get All Information about the Recruitment of Teachers and UPTET Vacancies
Total Pageviews
Saturday, 31 January 2015
72, 825 शिक्षक भर्तीः 50 हजार रुपए दो मनचाही पोस्टिंग लो, नियुक्ति के लिए खुलेआम दे रहे हैं रिश्वत
भाषा शिक्षकों ने सरकार को जमकर कोसा
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2nd से पहले नहीं जारी हो सकेगी कट ऑफ मेरिट
बलरामपुर: 1114 प्रशिक्षु शिक्षकों को आज से मिलेगा लेटर
बहराइच: 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया जॉइन
शिक्षक भर्ती ठप होने से बिफरे अभ्यर्थी, जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने घेरा परीक्षा नियामक दफ्तर
बोर्ड परीक्षा से पहले नियमित होंगे तदर्थ शिक्षक
बीटीसी परीक्षा शुल्क 150 रुपये बढ़ा
टीजीटी परीक्षा में 2.33 लाख अभ्यर्थी, माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 233 केन्द्र
दो नंबर से नहीं हुआ टीईटी में सिलेक्शन, छात्रा ने की आत्महत्या
Friday, 30 January 2015
लखीमपुर: 2145 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, अब भी करीब 3900 पद रिक्त
लिंक ऑफ़ UPTET २०११ रिजल्ट डाउनलोड
http://upbasiceduboard.gov.in/TraineeTeacher2011.PDF
श्रावस्ती: स्कूलों को अभी नहीं मिलेंगे मास्टर, प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति पत्र न लेने से हुई समस्या
बलरामपुर: 962 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
नहीं जारी हुई दूसरे चरण की मेरिट
बीएसए की मनमानी पर शासन गंभीर
नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्र वहीं पर बनेंगे शिक्षक
खामियों के बीच 569 प्रशिक्षु शिक्षकों को लेटर, सूची का अनुमोदन न होने से दूसरे चरण की प्रक्रिया लटकी, 631 प्रशिक्षुओं को बंटना है पत्र
लखीमपुर: डायट को भेजी अनुपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची, पांच फरवरी को जारी हो सकती है दूसरी सूची
जिले में 267 प्रशिक्षु शिक्षकों ने ज्वाइन किया
तीन दिन इंतजार करें कम मेरिट वाले आवेदक
बीएसए दफ्तर में आग, शिक्षामित्रों का रिकॉर्ड जला
भर्ती में मनमानी पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी
शिक्षा मित्र: खाली पद भरे जाएंगे सामान्य से
बीएसए से खाली पदों का मांगा ब्यौरा, 92,000 शिक्षा मित्रों को समायोजित करने की प्रक्रिया तय
Thursday, 29 January 2015
अखिलेश सरकार से फिर जंग लडऩे को तैयार सहायक अध्यापक
यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा ने भरी हुंकार
शिक्षक भर्ती: दूसरे दौर में आज से बंटेंगे नियुक्ति पत्र
शाहजहांपुर: जिले में अब भी शिक्षकों के 1686 पद रिक्त
लखीमपुर, 2145 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, अब भी करीब 3900 पद रिक्त
1766 व्यावसायिक शिक्षक एक माह में होंगे नियमित
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती: दूसरे दौर में आज से बंटेंगे नियुक्ति पत्र
टीईटी प्रमाण पत्र आज से ऑनलाइन
आयु अधिक होने पर भी दिया नियुक्ति पत्र. डीएम से शिकायत, विभाग ने निपटाया मामला
Tuesday, 27 January 2015
बीएसए कार्यालय पर लगा रहा मेला
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों का मेला लग रहा है। कहीं पद स्थापना पत्र लेने को अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं तो कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रावली जमा करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं का जमावाड़ा लग रहा है। नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं।
नियुक्ति पत्र के बाद प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों को विद्यालयों का आवंटन किया गया है। साथ ही एक निर्धारित समयावधि दी गई है कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रावली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं। पत्रावली के उपलब्ध कराने में देरी होने पर नियुक्ति पत्र को स्वत: निरस्त मान लिया जाएगा। ऐसे में महिला अभ्यर्थी को दिए गए नियुक्ति पत्र पर 27 जनवरी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि दी गई।
मंगलवार को निर्धारित समयावधि पूर्ण हो रही थी तो शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यभार प्रमाण पत्र संलग्न कर पत्रावली जमा करने के लिए कार्यालय पर उमड़ीं और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अलावा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर नवनियुक्त शिक्षिकाओं ने अपनी पत्रावली जमा की है। बीएसए दीवान सिंह ने बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए तैनाती दे दी गई है, सभी दस्तावेज समय रहते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा होना जरूरी है
तीन अध्यापकों ने नहीं किया कार्यभार ग्रहण
ग्रेटर नोएडा : प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित हुए 12 में से तीन अध्यापकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया। पदभार ग्रहण करने की अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई। शासन से आदेश मिलते ही विभाग प्रशिक्षु सूची जारी कर देगा।
विभाग में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 12 खाली पदों के सापेक्ष शिक्षकों का चयन हुआ था। काउंसिलिंग की प्रक्रिया लगभग तीन सप्ताह पूर्व ही समाप्त हो गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र उनके पते पर भेज दिया था। साथ ही सूचित किया था कि वह 27 जनवरी तक कार्यभार ग्रहण कर लें, लेकिन तिथि तक बारह में से नौ ने ही कार्यभार ग्रहण किया। मंगलवार शाम को विभाग ने पद ग्रहण करने वाले अध्यापकों व न ग्रहण करने वालों की सूची शासन को प्रेषित कर दी। शासन से आदेश आते ही विभाग तीन पदों को भरने के लिए प्रतीक्षा सूची जारी कर देगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि तक नौ अध्यापकों ने ही पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण न करने वाले तीन अध्यापकों की सूची शासन को भेज दी गई हॆ।
23 पद खाली, प्रतीक्षारत आवेदकों को मिलेगा मौका
मैनपुरी: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति पत्र लेने वालों का जोश अंतिम दौर में कम हो गया। एक सप्ताह तक चली नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया में जनपद में केवल 70 आवेदकों ने शिक्षक बनने की औपचारिकता पूर्ण की हैं। अब खाली रह गए 23 पदों की सूचना बुधवार को शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद चयन सूची में कम मेरिट वाले आवेदकों को स्थान देकर दूसरी बार नियुक्ति पत्र गुरुवार को बांटे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन साल से शिक्षक बनने का इंतजार इस माह के दूसरे पखवाड़े में शासन ने खत्म कर दिया था। वर्ष 2011 से प्रतीक्षारत आवेदकों को 19 जनवरी से बीएसए कार्यालय पर हर रोज नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे।
नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को जिले के विभिन्न इलाकों में विद्यालय आवंटित कर दिए गए थे। मंगलवार शाम तक इन सभी को हरहाल में कार्यभार ग्रहण करना था। बीएसए कार्यालय के मुताबिक मंगलवार शाम तक इस प्रक्रिया की पहली चयनित सूची में शामिल 93 आवेदकों में से 70 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
ऐसी स्थिति में विभिन्न श्रेणियों के कुल 23 पद जनपद में खाली रह गए हैं। इन खाली पदों के संबंध में बुधवार को शासन को अवगत कराया जाएगा और उसके बाद शासन की हरी झंडी मिलने पर दूसरी सूची में अपेक्षाकृत कम मेरिट वाले आवेदकों को प्रतीक्षा सूची से वरीयता क्रम में चयनित किया जाएगा। 23 पदों के खाली रह जाने से कम मेरिट वाले आवेदकों को जनपद में शिक्षक बनने की आस जग गई है। इसी आस के चलते मंगलवार को श्रेणीवार खाली पदों की जानकारी जुटाने के लिए आवेदक बीएसए कार्यालय पर डटे रहे। चयन प्रक्रिया के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल व सचिव बीएसए प्रदीप वर्मा ने बताया कि 70 आवेदकों द्वारा ज्वाइन कर लेने के बाद खाली पदों की बावत शासन से पत्राचार किया जा रहा है। पूर्व में जारी निर्देशों के मुताबिक 29 जनवरी को प्रतीक्षारत आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा सकते हैं। प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों के नाम को पहले ही फाइनल कर लिया गया है और शासन की हरी झंडी मिलते ही इन्हें भी शिक्षक बनने की सौगात दे दी जाएगी
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सभी रिक्त पद भरे
कानपुर, जागरण संवाददाता: प्राइमरी स्कूलों में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती शहर में पूरी हो गई है। रिक्त 12 पदों पर अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन हुआ और ज्वाइनिंग की आखिरी तिथि तक सभी चयनितों ने अपने निर्धारित स्कूलों में जाकर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
नियुक्ति के संबध में जारी बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश के मुताबिक सभी चयनितों को आवंटित जिलों में हर हाल में 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग कर लेनी है। जो इस समय सीमा में तैनाती नहीं लेता है उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। नियुक्तिपत्र जारी करने को परिषद ने सभी जिलों के बेसिक और डायट कार्यालयों को अवकाश के दिन भी खोलने का निर्देश दिया था। बताते चलें कि प्रदेश में 72825 कुल पदों में से नगर के खाते में सिर्फ 12 पद ही आए थे जिन्हें तीन काउंसलिंग में ही पूरा भर लिया गया है। स्कूलों के चयन के संबध में बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया पहले एकल विद्यालयों को चयनित करके वहां नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती दी गई है।
इन स्कूलों में हुई ज्वाइनिंग
बिल्हौर विकासखंड के प्राथमिक स्कूल खड़ैचा, सरैयाभूड, माखनपुरवा। ककवन विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय चांदेताल, उदय भानपुर। घाटमपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बीछीपुर, इटौरा। पतारा के प्राथमिक विद्यालय धौकलपुर, रामपुर। भीतरगांव के प्राथमिक स्कूल कन्हरा, झंडापुर, रसूलपुर और शिवराजपुर का प्राथमिक विद्यालय अजौली
यहां मिली बड़ी गड़बड़ी, प्रशिक्षु शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर रोक
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती डायट व बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी तरह मजाक बनाकर रख दिया है। अंबेडकरनगर में अब तीसरी मेरिट सूची में भी गड़बड़ी सामने आई है।
डीएम ने बुधवार सायं तक चौथी व अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए पूरे प्रकरण में सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है।
इसमें अब तक सामने आए 2626 आवेदकों के सभी रिकार्ड निकलवाकर जांच करने व अब तक हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है।
डीएम ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक परिस्थिति है।
इसमें सभी आवश्यक एक्शन लिए जाएंगे। उन्होंने पुरानी किसी भी लिस्ट से प्रशिक्षु शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर रोक भी लगा दी है।
बीच में रोकनी पड़ी प्रक्रिया
बताते चलें कि बीते दिनों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर भर्ती का सिलसिला शुरू हुआ था। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर ने भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को जो पहली मेरिट सूची 18 जनवरी को दी थी, उसे 20 जनवरी को बदल दिया गया।
इससे नियुक्तिपत्र सौंपने की प्रक्रिया बीच में रोक देनी पड़ी। दरअसल मेरिट लिस्ट तैयार करने में तमाम गड़बड़ी का आरोप अभ्यर्थियों ने डीएम से मिलकर लगाया था।
बाद में डीएम ने डायट प्राचार्य, बीएसए व आलापुर एसडीएम को निर्देश दिया कि वे अपनी देखरेख में नई मेरिट लिस्ट तैयार कराएं।
कई दिनों की माथापच्ची के बाद 25 जनवरी को जो मेरिट लिस्ट तैयार हुई, उसमें 19 शिक्षकों की संख्या और बढ़ गई। पहले 397 शिक्षकों की भर्ती होनी थी।
डीएम से की शिकायत
तीसरी सूची आने पर विवादों में घिर गई। इस बार बिंद्रेश, राजीव, अरविंद, नीरज, नाजनीन व तौकीर अहमद आदि ने डीएम से मुलाकात की और कहा कि इस सूची में भी तमाम गड़बड़ी की गई है।
डीएम ने इस पर 25 जनवरी की देर रात बीएसए, डायट प्राचार्य व आलापुर एसडीएम को तलब किया और कड़ी फटकार लगाई। उसी दिन भीटी एसडीएम एसके वैश्य को बुलाकर कहा गया कि वे अपनी देखरेख में नई सूची तैयार कराएं।
डीएम ने रात एक बजे तक सभी अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 26 जनवरी की प्रात: डीएम ने फिर से अधिकारियों को बुलाया और कहा कि 28 जनवरी की सायं तक अंतिम मेरिट सूची तैयार हो जानी चाहिए।
पहले डीएम को बताया गया कि कुल 2525 आवेदन आए हैं, लेकिन देर रात जब एसडीएम भीटी ने छानबीन की, तो 2626 आवेदन की जानकारी हुई।
डीएम ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी आवेदनों के सापेक्ष उनका रिकार्ड जांचा जाए और यह जिम्मेदारी तय की जाए कि किसकी लापरवाही से यह सब पूरा घटनाक्रम हुआ है
सरकार के रवैये पर टीईटी अभ्यर्थियों ने जताया रोष
जौनपुर: टीईटी लो मेरिट संघ की बैठक सोमवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर हुई। इसमें सरकार के रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी में सामान्य वर्ग में 70 व पिछड़ा वर्ग में 65 फीसद अंक पाने वालों को विशिष्ट बीटीसी में चयन का आदेश दिया है। आदेश के अनुपालन में सरकार ने काउं¨स¨लग तो करा लिया लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। स्पष्ट आदेश न होने से उहापोह की स्थिति बनी हुई है। निर्णय लिया गया कि अगर नियुक्ति नहीं हुई तो न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की जाएगी। बैठक में रवींद्र यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव, अनुराग यादव, संतोष चतुर्वेदी, ओमकार यादव, अजय कुमार, विनोद पाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शशांक ¨सह सोलंकी व संचालन डा. नीलेश शुक्ला ने किया
Monday, 26 January 2015
प्रशिक्षु-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी
लखीमपुर : शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी करने का मामला उजागर हुआ है। अभ्यर्थियों की सोची-समझी साजिश को बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य ने विफल कर दिया है, लेकिन राजफाश होने के बाद से हड़कंप मचा है। जांच के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किया गए फर्जीवाड़े को पकड़ लिया और उनके नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी है। डायट कमेटी इन सभी मामलों की गहनता से जांच कर रही है।
नियुक्ति पत्र बंटने से पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय डायट द्वारा फाइनल की गई सूची की जांच कराई। इसमें ऐसे अभ्यर्थियों के सामने आए, जिनके अभिलेखों में घर का पता नहीं मिला। मामले की जांच शुरु हुई तो सबकुछ आइने की तरह साफ हो गया।
अभ्यर्थियों ने अभिलेखों में हेरफेर करते हुए काउंसिलिंग कराई और हैरत की बात है कि उनका नाम चयन सूची में भी आ गया। अभिलेखों के फर्जीवाड़े में अश्वनी मिश्र, गुडडी यादव, प्रीती त्रिवेदी, पवन कुमार, सुनील कुमार सिंह, सरिता वर्मा और अनिल कुमार को पकड़ा गया है। इन अभ्यर्थियों में से सुनील कुमार ने काउंसिलिंग के दौरान जूनियर हाई स्कूल के कागज लगाए हैं जबकि प्राइमरी के कागज जमा न करने पर उनके मामले को विचाराधीन कर दिया गया है। अनिल कुमार द्वारा हाई स्कूल व इंटर की मार्कशीट में हेरफेर किया है गया, अंक साफ नहीं है। अन्य अभ्यर्थियों के टीईटी अंक पत्र गलत निकले हैं। इन अभ्यर्थियों के किसी भी जिले में टीईटी काउंसिलिंग का कार्ड नहीं मिला है। इससे स्पष्ट है कि उक्त लोगों ने भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी करने का प्रयास किया है। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि उक्त सभी लोगों ने औपबंधिक काउंसिलिंग कराई थी।
इसके चलते उक्त लोगों ने डायट में मूल अभिलेख जमा न करके फोटोकापी से काउंसिलिंग कराई थी