Total Pageviews

Saturday, 24 January 2015

शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी से फूटा अभ्यर्थियाें का गुस्सा

ओवरब्रिज पर जाम लगा प्रदर्शन
अंबेडकरनगर (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें पर आकाश से टपका, खजूर पर अटका वाली कहावत एकदम सटीक बैठ रही है। उन्होंने पिछले तीन वर्ष से शिक्षक बनने के लिए न सिर्फ कड़ी मेहनत की बल्कि भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक मामला ले जाने में संघर्ष भी किया। जब नियुक्ति की नौबत आयी तो अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से उन्हें मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने ओवरब्रिज पर जाम भी लगाया। इससे पहले कुछ अभ्यर्थियों ने जिला अस्पताल में डीएम की गाड़ी के सामने लेटकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पहले तो मेरिट लिस्ट बदल दी गई और अब नई सूची सामने लाने में देरी की जा रही है।

शिक्षक बनने का नियुक्ति पत्र पाने से वंचित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अकबरपुर-टांडा मार्ग स्थित ओवरब्रिज पर जाम लगा नाराजगी जताई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय और डायट के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि डायट व बेसिक शिक्षा विभाग महज 400 शिक्षकों की मेरिट लिस्ट व कट ऑफ ठीक से नहीं तैयार कर पा रहा है। दो दिन बीत गए और अधिकारी व कर्मचारी अभी तक मेरिट लिस्ट व कटऑफ तैयार करने में ही लगे हैं।
नियुक्ति पत्र पाने की आस में भटक रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संजय कुमार, राहुल सिंह, मोहित व महेंद्र आदि ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद उन लोगों ने शिक्षक बनने का मार्ग किसी तरह से प्रशस्त किया, तो अब स्थानीय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया में हीलाहवाली शुरू कर दी गई। वहीं, टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि विभाग की यह लापरवाही शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के हितों से खिलवाड़ है। उधर, जिला अस्पताल का दौरा करने गए डीएम की कार के आगे लेटकर कई अभ्यर्थियों ने कहा कि आरक्षण तय करने से लेकर मेरिट तक में मनमानी की जा रही है। डीएम विवेक ने कहा कि वे कार्रवाई करा रहे हैं।
नहीं जारी हो पाई नई मेरिट लिस्ट
अंबेडकरनगर। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को भी नई मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पायी। पूर्व में डायट ने बेसिक शिक्षा विभाग को जो मेरिट लिस्ट दी थी, उसे 20 जनवरी को तब परिवर्तित कर दिया गया, जब शिक्षक तैनाती के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया था। डीएम विवेक ने नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाने का निर्देश दिया था। शुक्रवार देर सायं चयन प्रक्रिया में शामिल एसडीएम आलापुर रमापति ने बताया कि डायट प्राचार्य द्वारा सभी दस्तावेज नहीं दिए जा सके हैं। इसलिए व्यवधान आया है। प्रक्रिया चल रही है।

1 comment:

  1. तीन माह में स्कूल से हटाए जाएंगे शिक्षक , नया विद्यालय आवंटित किया जाएगा

    बलरामपुर - प्रशिक्षु शिक्षकाें ने लिया नियुक्ति पत्र 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए होगी सातवीं काउंसलिंग , कार्यवाही फरवरी के पहले सप्ताह में पूरी

    अंबेडकरनगर updates नहीं जारी हो पाई नई मेरिट लिस्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी से फूटा अभ्यर्थियाें का गुस्सा

    छुट्टी के बावजूद प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    स्कूल आवंटन में अनियमितता - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    अध्यापक नियुक्ति की न्यूनतम आयु सीमा बदलने की मांग खारिज

    नौकरी बदलने पर नहीं मिलेगी पुरानी पेंशन

    शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में 11 विषयों के लिए परीक्षा 14 को

    आरक्षण का लाभ लेने के लिए पति का जाति प्रमाण मान्य नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    प्रशिक्षण तक 7300 रुपये मानदेय - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    मेडिकल सर्टिफिकेट के बिना जॉइनिंग नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    सीतापुर updates आज पुरुष वर्ग को मिलेंगे पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा BSA एवं डीएम गोंडा को दिया ज्ञापन....



    ReplyDelete

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।