Total Pageviews

Thursday, 22 January 2015

बीटीसी:मिल गया विशेष कोड,जल्द भर लें जिलों के नाम

मैनपुरी: निजी कॉलेजों में बीटीसी की सीटों पर प्रवेश की चाहत आखिरकार बारिश पर भारी पड़ गई। तेज बारिश के बावजूद भी विशेष कोड लेने के लिए डायट पर आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पहले दिन विशेष कोड लेने के बाद आवेदकों के चेहरों पर खुशी नजर आई।

विशेष कोड मिलने के बाद आवेदकों ने ऑनलाइन 10 जनपदों का विकल्प भरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को केवल पुरुष आवेदकों को विशेष कोड के लिए डायट पर बुलाया गया है।

बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 के तहत निजी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शासन ने पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवेदकों को मौका दिया था। दूसरे चरण और पहले चरण में काउंसिलिंग के बाद प्रवेश पाने से वंचित रहे आवेदकों को विशेष कोड वितरण किया जाना था। तीन माह के इंतजार के बाद मंगलवार की देर रात सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय ने विशेष कोड निर्गत कर डायटों को भेज दिए थे। विशेष कोड पाने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे आवेदकों की भीड़ गुरुवार को कोड वितरण प्रक्रिया के पहले दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई।

जनपद के लिए शासन ने लगभग 1450 आवेदकों को विशेष कोड की सूची में शामिल किया है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल, उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, प्रवक्ता ब्रजेश शाक्य, हर्षदीपांकर तिवारी, श्याम सुंदर शर्मा की टीम के समक्ष विशेष कोड पाने के लिए महिला और पुरुष आवेदकों में पूरे दिन होड़ लगी रही।

डायट की टीम ने आवेदकों की पहचान एवं काउंसिलिंग कार्ड को देखकर शासन द्वारा जारी किए गए गोपनीय विशेष कोड को उन्हें थमा दिया। देर शाम तक 380 महिला और पुरुष आवेदकों ने विशेष कोड को प्राप्त कर लिया था। विशेष कोड प्राप्त करने के बाद आवेदकों को एससीईआरटी की बेवसाइट पर ऑनलाइन 10 मनपसंद जिलों के विकल्प भरने के लिए आइडी को लॉगिन करना होगा। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शुक्रवार को समस्त पुरुष आवेदकों को विशेष कोड दिया जाएगा। इसके बाद शनिवार को महिला आवेदकों को विशेष कोड के लिए डायट पर आना होगा। 29 जनवरी तक विशेष कोड का वितरण चलता रहेगा

2 comments:

  1. Rati ji aapka naam kis district me aaya h...kya aapko NP mil gya...

    ReplyDelete
  2. Rati ji aapka naam kis district me aaya h...kya aapko NP mil gya...

    ReplyDelete

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।