कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 62,390 निर्धारित की गई है। जिसमें पुरुषों के 53,857 पद व महिलाओं के 8533 पद शामिल हैं।
पुरुष वर्ग में सामान्य वर्ग के 27,604 पद, पिछड़े वर्ग के 12,204 पद, अनुसूचित जाति के 8888 पद व अनुसूचित जनजाति के 5161 पद शामिल हैं।
महिला वर्ग में सामान्य वर्ग के 4368 पद, पिछड़े वर्ग के 1972 पद, अनुसूचित जाति के 1384 पद व अनुसूचित जनजाति के 809 पद हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या समकक्ष निर्धारित की गई है। विज्ञापित पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष है। आयु की गणना 01 अगस्त, 2015 से की जायेगी। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। विज्ञापित पदों के लिए 5,200 से 20,200 रुपये (ग्रेड पे 2000 रुपये) वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।
इस तरह से करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रारूप में होंगे।
अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तिथि 04 अक्टूबर, 2015 निर्धारित की गई है।
इन पदों के लिए सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए 50 रुपये सीआरएफएस के माध्यम से (ऑफलाइन आवेदकों के लिए) या चालान/ऑनलाइन के माध्यम से (ऑनलाइन आवेदकों के लिए) जमा करना होगा।
आरक्षित वर्ग व महिला वर्ग को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा। योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2015 निर्धारित की गई है। आवेदन व अन्य आवश्यक जानकारी एवं निर्देश के लिए उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट http://ssconline.nic.in/ पर लॉग ऑन करें
No comments:
Post a Comment
Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।