Total Pageviews

Sunday, 25 January 2015

सीतापुर: 1398 पुरूषों को मिला नियुक्ति पत्र

सीतापुर : 72 हजार 825 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जिले में 6400 पदों पर अध्यापकों को तैनात किया जाना है। जिस क्रम में नियुक्ति पत्रों के वितरण का कार्य शुक्रवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पर शुरू हुआ था। पहले दिन महिलाओं को नियुक्ति आदेश बांटे गए जबकि दूसरे दिन शनिवार को पुरूष वर्ग को आदेश प्राप्त करने के लिए बुलवाया गया था। दो दिन चले आदेश वितरण कार्यक्रम के तहत 2798 आवेदकों को आदेशों का वितरण किया गया।

दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 2504 में से 1398 पुरुषों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आवेदक से शिक्षक बने पुरुषों की खुशी का ठिकाना न रहा। नियुक्ति प्रक्रिया सुबह दस बजे से प्रारंभ हुई। जो देर शाम तक चली। आवेदक डायट पर सुबह दस बजे प्रारंभ हुई। विकासखंडवार काउंटर लगे थे। उन काउंटरों पर आवेदक अपने जरूरी पप्रत्र लेकर पहुंचे। काउंटर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रपत्रों की विधिवत जांच पड़ताल की और आदेश जारी कर दिए। उप प्रचार्य संजय शुक्ल, प्रभारी बीएसए वाईके मिश्र, बीईओ अमित कुमार, ईश्वरकांत मिश्र, विनय मिश्र, हनुमान प्रसाद प्रजापति,रमन ¨सह सहित अन्य खंडशिक्षा अधिकारी व शिक्षक आराध्यशुक्ल, आलोक श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, अश्वनी ¨सह, कर्मचारी अनिल बाजपेई,सुनील ¨सह, विकास ¨सह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर जानी प्रक्रिया
डायट पर शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया का अपर जिलाधिकारी सवर् श दीक्षित सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया। वह प्रत्येक काउंटर पर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रक्रिया की पूरी तरह से जांच की।
¨प्रटर खराब होने से कुछ देर रुका कार्यजिस दौरान आवेदक लाइन में लगे थे उसी दौरान अचानक से ¨प्रटर खराब हो गया। जिसके कारण कुछ देर आवेदन पत्रों का वितरण नहीं हो सका। वितरण रुकने के कारण आवेदकों ने हंगामा भी किया। हालांकि कुछ देर ¨प्रटर ही हो जाने से कार्य पुन: शुरू हो या।
प्रत्येक चौराहों पर थी पुलिया नाकाबंदी
व्यवस्था शांतिपूर्ण निपटे इसके लिए खैराबाद के सभी चौराहों पर पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। वाहनों को अंदर आने से रोका गया था।
छूटे हुए लोगों को 27 को मिलेगा आदेश
ऐसे आवेदक जो इन दो दिनों में किन्ही कारणों से आदेश प्राप्त नहीं कर सके हैं उनको 27 जनवरी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आद श प्राप्त कर सकेंगे।
सूची में नाम न होने से आवेदक हुए परेशान
डायट पर अधिकांश ऐसे भी आवेदक आए जो आर्ह थे लेकिन उनका सूची में नाम नहीं था। वह परेशान हुए। आवेदकों ने अधिकारियों से बातचीत की। आवेदकों को आदेश के लिए प्रार्थनापत्र देने को कहा।
प्रत्यावेदन देकर प्राप्त कर सकेंगे आदेश
जिन आवदेकों के अर्ह होने के बाद भी सूची में नाम नहीं है उन आवेदकों को प्रत्यावेदन देकर आदेश प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए आवेदकों ने प्रत्यावेदन दिया।

2 comments:

  1. Rati kashyap ji plz pilibhit ka status bataye

    ReplyDelete
  2. Ratiji sidharthnager me total kitne logo ne np liya h ???plz share kariye

    ReplyDelete

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।