गाजीपुर : प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को बुधवार से नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू होगा। इसके लिए विकास भवन के पास क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के छात्रावास परिसर का चयन किया गया है। इस दौरान अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा। साथ में दस रुपये के स्टांप पेपर पर अपने अभिलेखों की सत्यता का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
इसके साथ सभी प्रमाण पत्रों की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रतियां भी लाना होगा। कट आफ मेरिट की सूची जिला बेसिक कार्यालय महुआबाग में चस्पा की गई है। इसको जनपद की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण के साथ उनको विद्यालय भी आवंटित किए जाएंगे। विद्यालय का नाम नियुक्ति पत्र पर ही अंकित होगा
Blog editor ji.yadi lakhimpur ki cut off aa gyi h to provide karaiye blog par.....
ReplyDeleteBhai Sharanpur ki cut off b bata dai plz
ReplyDelete