Total Pageviews

Wednesday, 21 January 2015

सहायक शिक्षक पदों के लिए नियुक्ति पत्र: बांटने की तैयारियों की खुली पोल

दोपहर तक इंतजार के बाद मिला लेटर

अधूरी सरकारी तैयारियों और अव्यवस्था के बीच गोंडा और बलरामपुर में बीएड-टीईटी प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। गोंडा में सुबह से ही लाइन लगाए प्रशिक्षु शिक्षकों को काफी इंतजार करना पड़ा। लापरहवाही का आलम यह रहा कि यहां नियुक्ति पत्र पहले से तैयार नहीं थे। इस कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाम तक नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करते नजर आए। वहीं, बलरामपुर में सुबह 11ः30 बजे तक मौके पर एक भी अधिकारी आैर कर्मचारी नहीं पहुंचा। यहां भी प्रशिक्षु शिक्षकों को काफी दिक्कतें हुईं। बाद में नोटिस बोर्ड पर चयनित शिक्षकों की सूची चस्पा की गई। दोपहर करीब 2:30 बजे नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू हो सका।

बलरामपुर में सुबह 11:30 बजे तक नहीं पहुंचे अधिकारी
बलरामपुर (ब्यूरो)। नियुक्ति पत्र का वितरण सोमवार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाना था। इसके लिए 10 काउंटर बनाए गए थे। बीते दिनों हुई काउंसलिंग के तहत विभिन्न श्रेणी के 1,302 शिक्षकों का चयन किया गया था। लेकिन सोमवार सुबह 10:00 बजे बीएसए कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा दिखा। सुबह 11:30 बजे तक नियुक्ति पत्र वितरण के लिए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था। बाद में नोटिस बोर्ड पर चयनित शिक्षकों की सूची चस्पा की गई। इसके बाद काउंटरों पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने अपने मूल अभिलेख जमा किए। दोपहर करीब 2:30 बजे नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू हुआ। मंगलवार को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। चयनित शिक्षकों को 24 जनवरी तक अनिवार्य रुप से कार्यभार ग्रहण करना होगा।

अव्यवस्था के बीच देर से शुरू हुआ वितरण
गोंडा (ब्यूरो)। तीन साल से प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए भटक रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का सपना सोमवार को साकार हुआ। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में नियुक्ति पत्र बांटे गए।
जिले में प्राथमिक विद्यालय के 4000 सहायक अध्यापकों की तैनाती होनी है। इस पद के सापेक्ष दो चरणों में यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीएड-टीईटी प्रशिक्षु अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। प्रथम चरण में काउंसलिंग कराने वालों की रविवार की रात कट ऑफ मेरिट जारी की गई। 2739 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया। नियुक्ति पत्र देने के लिए शहर स्थित शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज को चुना गया। यहां अलग-अलग वर्गों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए 23 काउंटर बनाए गए थे। सुबह से अभ्यर्थियों का जमावड़ा शुरू हो गया था। सुबह दस बजे की जगह दोपहर एक बजे के बाद से शुरू हुआ नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य देर शाम तक जारी रहा। शाम तक करीब 500 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका था।

गाइडलाइन की अनदेखी
नियुक्ति पत्र लेने पहुंचीं महिला व निशक्त शिक्षकों का कहना था कि सरकार ने बीते दिनों महिला व निशक्त शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जो गाइडलाइन जारी की थी, उसकी पूरी तरह अनदेखी की गई है। महिला तथा निशक्त शिक्षकों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में तैनाती दी गई है।

नहीं खुली सूची

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वेबसाइट पर अपलोड की गई चयनित शिक्षकों की सूची नहीं खुल रही थी। कई लोग वेबसाइट पर सूची न देख पाने के कारण नियुक्ति पत्र लेने देर से पहुंचे।

अधिकांश पद रहेंगे खाली

नियुक्ति पत्र लेने के लिए शिक्षकों के न आने से जिले में अधिकांश पद रिक्त रहने की संभावना है। अभ्यर्थियों ने कई जिलों में काउंसलिंग कराई है। संभावना जताई जा रही है कि नियुक्ति पत्र लेने के लिए भी अभ्यर्थियों ने अपने पसंद का जिला ही चुना है, इसीलिए बलरामपुर में काफी कम लोग नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे।

दिया आश्वासन

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत जिले में सोमवार शाम तक 1,302 के सापेक्ष मात्र 175 ने नियुक्ति पत्र लिए। 10 अभ्यर्थियों ने बीएसए को प्रत्यावेदन देकर कहा है कि मेरिट के आधार पर उनका नाम चयन सूची में होना चाहिए। बीएसए ने प्रत्यावेदन देने वालों के मामले की जांच कराकर निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया है।

अब करेंगे समाज की सेवा

नियुक्ति पत्र मिलते ही बीएड टीईटी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए। सबसे पहले नियुक्ति पत्र पाने वाली फैजाबाद की दीपा वर्मा ने कहा कि आज दो खुशियां एक साथ मिली हैं। पहला तो यह कि पहला नियुक्ति पत्र हासिल करने का गौरव उसे प्रदान हुआ दूसरा कि उसका तीन साल से जो सपना था, आज वह पूरा हो गया। कानपुर निवासिनी रूपम यादव का कहना था कि पिछले तीन वर्षों से नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे थे। ऐसे में यह उनके लिए वरदान है। अंबेडकरनगर की साधना का कहना था कि नियुक्ति पत्र मिलने से वह बेहद खुश है। साधना का कहना है कि उनके चाचा शिक्षक थे और वह भी शिक्षक बन गई। अंबेकडरनगर की विभा चौधरी ने कहा कि यह सबसे खुशी की बात है कि जब वह अपनी मम्मी व दादा की तरह शिक्षक बनकर समाज सेवा करेगी।

मंगलवार को भी बंटेगा नियुक्ति पत्र

शिक्षकों को मंगलवार को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र पाने वालों को अपने तैनाती वाले विद्यालयों में 24 जनवरी तक अनिवार्य रुप से कार्यभार ग्रहण करना होगा। नियुक्ति पत्र वितरण में किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है।

तीन घंटे बाद शुरू हुआ वितरण

सुबह दस बजे से नियुक्ति पत्र दिया जाना था लेकिन नियुक्ति पत्र तैयार न होने के कारण वितरण का कार्य तीन घंटे बाद ही शुरू हो पाया। इस बीच अभ्यर्थी जहां अपनी बारी के इंतजार में विद्यालय के मुख्य गेट पर जमे रहे। देर से शुरू हुए नियुक्ति पत्र वितरण के कारण रात तक जनरेटर की रोशनी में अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने के लिए डटे रहे।

रात भर बनता रहा नियुक्ति पत्र

रविवार रात करीब आठ बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से कट ऑफ मेरिट जारी की गई। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग नियुक्ति पत्र बनाने की तैयारी में जुट गया। पूरी रात 2739 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र तैयार होता रहा। हालत यह रही कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोमवार की शाम तक नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करते रहे और अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाते रहे।

23 तक बटेंगे पत्र

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन 2739 अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट जारी हुई, उन्हें 23 जनवरी तक नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। सोमवार को शहीदे आजम सरदार सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में जो अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 23 जनवरी तक बीएसए कार्यालय पंतनगर से नियुक्ति पत्र मिलेगा।

पिछडे़ वर्ग की महिलाओं को मिला पहले मौका

सबसे पहले पिछड़े वर्ग की महिलाओं को मौका मिला। जैसे ही पता चला कि ओबीसी महिला वर्ग को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए बुलाया गया है, महिला अभ्यर्थी कतार में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगीं। जिला बेसिक शिक्षा डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने पहला नियुक्ति पत्र अभ्यर्थी दीपा वर्मा को दिया तो सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए।

27 तक कराना होगा जाॅइन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन 2739 अभ्यर्थियों की कट आफ मेरिट जारी हुई, उन सभी को 27 जनवरी तक तैनाती वाले विद्यालय में जाॅइन करना होगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।