गाजीपुर : टीइटी प्रशिक्षु शिक्षकों को दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन मात्र 275 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया। शेष लोगों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए अब बेसिक विभाग के कार्यालय से संपर्क करना होगा। नियुक्ति पत्र लेने और आवंटित विद्यालय में पदभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। पहले चरण में जिले में आवंटित चौबीस सौ सीटों के सापेक्ष 1955 सीटों पर कट आफ मेरिट निकाली गई।
इसका वितरण 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक हुआ। इस दौरान 1187 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया और अपने विद्यालयों पर जाकर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया। 768 अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र नहीं ले गए, जिसको विभाग ने निरस्त कर दिया। शासन के निर्देश पर बची हुई 768 सीटों के सापेक्ष 721 सीटों पर दूसरी कट आफ मेरिट जारी की गई। नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए आरटीआइ छात्रावास में 11 काउंटर बनाए गए थे। इसमें से दस काउंटर नियुक्ति पत्र वितरण के लिए एवं 11 एक काउंटर पूछताछ के लिए बनाया गया था। हर काउंटर पर एक-एक खंड शिक्षाधिकारी थे। सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
आरटीआइ छात्रावास में अभ्यर्थियों के अलावा और किसी को जाने पर पाबंदी थी। मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र चेक कर ही भीतर जाने दे रहे थे।
जारी होगी तीसरी सूची
- दूसरे चरण में 721 सीटों पर जारी कट आफ मेरिट में पहले दिन मात्र 275 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया। बचे हुए अभ्यर्थी 15 फरवरी तक विभाग के कार्यालय से संपर्क कर नियुक्ति पत्र ले सकते हैं। इसके बाद जो नहीं लेगा उसकी नियुक्ति रद कर दी जाएगी। दूसरी सूची में जो सीटें बच जाएंगी उन पर तीसरी कट आफ मेरिट शासन के निर्देश पर निकाली जाएगी। - संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।
फर्जी टीइटी अभ्यर्थियों पर फैसला कल
टीइटी का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हथियाने की कोशिश करने वाले 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला बुधवार को होगा। 11 फरवरी को एनसीआरटी की लखनऊ में बैठक होने वाली है जहां इस मामले को रखा जाएगा। ज्ञात हो कि डायट पर लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी। विभागीय अधिकारी जब पहली कट आफ मेरिट जारी करने के लिए सूची बनाने लगे तो सत्यापन के दौरान 63 लोगों के टीइटी प्रमाण पत्र संदिग्ध मिले। उन्हें बाहर कर पहली कट आफ जारी कर दी गई। इस दौरान जब बारीकी से जांच की तो उसमें से चार लोगों के प्रमाण पत्र सही पाए गए जबकि शेष 59 पूरी तरह फर्जी थे। इन चारों को दूसरी कट आफ में शामिल कर लिया गया। इस संबंध में डायट प्राचार्य नरेंद्र देव पांडेय ने बताया कि फर्जी मिले 59 लोगों के ऊपर कोई भी कार्रवाई अभी तक तय नहीं हो पाई है। यह मामला बुधवार को लखनऊ में होने वाली एनसीआरटी की बैठक में रखा जाएगा। वहा जो निर्णय होगा उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
दोपहर समाचार - ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 11 Feb 2015
ReplyDelete40 शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों का फर्जी सत्यापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
परिषदीय छात्रों को भी स्काउट-गाइड प्रशिक्ष्ाण्ा , तैयार की गई रूपरेखा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण पर बैठक 23 को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
जिनकी हुई काउंसिलिंग, उन्हें दें नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
22 सौ टीचर बनेंगे कक्ष निरीक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
Varansi Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
3rd Merit after Govt Order : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे सरकारः हाईकोर्ट
UPTET News from News papers : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप हो शिक्षक भर्ती प्रक्रिया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
सीतापुर updates - 2888 अभ्यर्थियों को आज बंटेंगे लेटर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
आज होगी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा सभी को नहीं मिले नियुक्ति पत्र
59 फर्जी लोगों पर हो सकती है कार्यवाही : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 11/02/2015
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 11 Feb 2015