Total Pageviews

223,663

Saturday, 7 February 2015

टीईटी के नंबर बढ़वाकर पा गए नौकरी

अमर उजाला: टीईटी में नंबर बढ़वा पा गए नौकरी उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षक भर्ती में जारी हुए नियुक्ति पत्र में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एससीईआरटी की चयन सूची में जारी मेरिट एवं यूपी बोर्ड की ओर से जारी टीईटी रिजल्ट की पहली सूची का मिलान करने पर अंकों का बड़ा अंतर सामने आया है। एससीईआरटी की चयन सूची जारी होने के बाद उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की ओर से जब टीईटी के मूल रिजल्ट से मिलान किया गया तो गड़बड़ी का पता चला।
 इन अभ्यर्थियों की मानें तो आजमगढ़ जिले के एक अभ्यर्थी को टीईटी में मात्र 37 अंक मिले थे, यह अभ्यर्थी फेल था। इस अभ्यर्थी ने टीईटी अंकपत्र में गड़बड़ी करके अपना नंबर 111 करवाकर सीतापुर में एससी कोटा में चयन पा लिया। आगरा के एक अभ्यर्थी को टीईटी में 94 अंक मिले थे, संशोधन के बाद इसका नंबर 96 हो गया। इस अभ्यर्थी ने फर्जी अंकपत्र में 118 अंक करवाकर बलरामपुर में नियुक्ति पत्र हासिल कर लिया। इसी प्रकार आजमगढ़ में ही एक अभ्यर्थी ने मात्र 19 नंबर पाने के बाद भी इसे 119 करके सीतापुर में चयन पा लिया।


कम मेरिट वाले पा गये नौकरी, ज्यादा वालों को इंतजार
कमल तिवारी/एसएनबी लखनऊ। प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट की चाल अब भी अबूझ पहेली बन गयी है। इसकी आशंका काफी पहले से लगायी जा रही थी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चौथी काउंसलिंग के बाद अब आवेदकों को 8 फरवरी तक नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं, लेकिन कई जिलों की ओर से जारी कट आफ कुछ उलट कहानी बयां करते हैं। जिलों की मेरिट पर गौर करें तो सुलतानपुर में अभी कला अनारक्षित पुरु ष वर्ग में मेरिट टीईटी के 123 अंकों पर टिकी है, जबकि यहां महिला अनारक्षित कला वर्ग में 115 व विज्ञान वर्ग में 116 कट आफ है, पुरु ष आनरक्षित विज्ञान में कट आफ 121 अंकों पर टिका है। इसके उलट एटा में 117 अंक तक के टीईटी को नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं और अब यहां का कट आफ 116 अंक अनारक्षित पुरु ष कला वर्ग 122 अंक अनारक्षित पुरु ष विज्ञान वर्ग में आया है। श्रावस्ती में तो मेरिट और भी लो हो चुकी है। यहां कला वर्ग में अनारक्षित महिला 110 व पुरु ष 118 अंक पर आ गयी है, जबकि विज्ञान में भी 110 व 118 अनारक्षित महिला व पुरु ष दोनों की है। प्रतापगढ़ में महिलाओं की कला वर्ग में मेरिट 119 व विज्ञान वर्ग में 118 है, तो पुरु ष अनारक्षित कला में 126 व विज्ञान में 123 वालों को नियुक्तिपत्र का इंतजार है।
कौशाम्बी में जारी हो रहे नियुक्तिपत्रों पर गौर करें तो यहां की बची सीटों के लिए मेरिट 115 कला अनारक्षित महिला व विज्ञान में 116 तथा पुरु ष अनारक्षित में कला में 119 व विज्ञान में 122 अंक पर आ गयी है, यानि इसके पहले के सभी को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं।
ओबीसी पुरु ष वर्ग में कला में 116 व विज्ञान वर्ग में 119 अंक की मेरिट है। इसके ठीक इतर फैजाबाद की कट आफ मेरिट पर गौर करें तो यहां पुरु ष अनारक्षित कला में तो कोई सीट नहीं बची है जबकि महिला वर्ग में 121 अंक वालों को नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं, विज्ञान वर्ग में पुरु ष में 125 अंक व महिला में 124 अंक वाले आवेदकों को भी इंतजार है। फैजाबाद में तो ओबीसी पुरु ष में विज्ञान में 122 व कला में 120 तथा महिला में कला में 112 व विज्ञान में 117 अंक वालों को ही नियुक्ति पत्र दिये जाने हैं। शाहजहांपुर में तो टीईटी की कट आफ मेरिट गिरकर कला अनारक्षित महिला वर्ग की मेरिट 113 व विज्ञान में 114 तथा पुरु ष अनारक्षित कला में 117 व विज्ञान में 119 तक आ गयी है। इसके विपरीत कौशाम्बी में अनारक्षित महिला कला 115 व विज्ञान 116 तथा पुरु ष अनारक्षित कला 120 व विज्ञान 123 अंक पर टिकी है। उक्त जिलों की यह मेरिट खुद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से विज्ञापित की गयी है और विभाग की वेबसाइट पर डाली गयी है। कम मेरिट के बड़ी संख्या में लोगों को नियुक्तिपत्र दिये जा चुके हैं, जबकि ज्यादा मेरिट वालों को अभी भी नियुक्तिपत्र के लिए इंतजार है।
ऐसे में विभाग की चयन प्रक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अफसरों के इसको लेकर अपने तर्क है। उनका कहना है कि यह तो आवेदकों की संख्या और जिलों में उपलब्ध रिक्तयों पर निर्भर करता है।
कहीं ज्यादा पद होने की स्थिति में मेरिट नीचे गिर चुकी है, तो जिन जिलों में कम पद हैं, वहां अभी भी मेरिट ऊंची बनी है। बहरहाल विभाग के अपने तर्क हो सकते हैं, लेकिन जब नियुक्तियां टीईटी की मेरिट से ही होनी थी और यह मेरिट राज्य स्तर पहले से ही वरीयता के आधार पर ही तैयार करायी गयी थी, तो कम मेरिट वालों को नौकरी मिलना और ज्यादा मेरिट वालों को इंतजार कराने की स्थिति पर तमाम सवाल जरूर छोड़ रहा है।
कम मेरिट वाले पा गये नौकरी, ज्यादा वालों को इंतजार
कहीं 110 अंक वालों को मिली भर्ती तो कहीं 119 अंक वालों को है इंतजार प्रतापगढ़ में अभी भी कला वर्ग के 126 अंक वालों को नहीं मिले नियुक्तिपत्र विभागीय अफसर आवेदकों व रिक्तियों की स्थिति को मान रहे हैं वजह प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती।

No comments:

Post a Comment

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।