Total Pageviews

Monday, 2 February 2015

सीतापुर:प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, अभी भी नहीं भर सके 3159 पद, , 2300 नहीं लेने आए जॉइनिंग लेटर

अमर उजाला,सीतापुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पहली कट ऑफ के नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। पहली कट ऑफ में 5141 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। बावजूद इसके महज 2841 ही जॉइनिंग लेटर लेने पहुंचे। जबकि 2300 अभ्यर्थी जॉइनिंग लेटर लेने ही नहीं आए। खास बात यह है कि पहले से 859 पद आरक्षित श्रेणी के रिक्त चल रहे थे। इन पदों पर आवेदन नहीं आए थे। ऐसे में नियुक्ति पत्र बंटने के बाद भी 50 फीसदी पद खाली रह गए। बताया जा रहा है कि टॉप मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने सुविधानुसार अन्य जिले में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया है। जिसकी वजह से पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में दूसरी कट ऑफ जारी करने की तैयारी चल रही है।

प्रदेश में 72 हजार प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिले में सबसे अधिक छह हजार पदों पर भर्ती होनी है। पहली कट ऑफ जारी होने के बाद पांच हजार 141 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर प्राप्त करने के लिए बुलाया गया था। इन अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद पर दो दिन नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। जिसमें 2500 महिला शिक्षिकाओं के पदों के सापेक्ष एक हजार 416 ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किए। इसी प्रकार 2 हजार 641 पुरुष अभ्यर्थी के सापेक्ष एक हजार 425 ने जॉइनिंग लेटर प्राप्त किया। जबकि चार चरणों की काउंसलिंग के बाद भी 859 पद आरक्षित श्रेणी के रिक्त रह गए थे। इन पदों पर अभ्यर्थी खोजे नहीं मिले। इसके बावजूद 50 फीसदी यानी 3 हजार 159 पद रिक्त रह गए। अधिकारियों के मुताबिक टॉप मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने गृह जनपद के अलावा आस-पड़ोस के जिलों से आवेेदन किया था। जहां पर पहले नाम आ गया है, वहां पर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए। जिसकी वजह से सीटें भर नहीं पाईं हैं। ऐसे में दूसरी कट ऑफ के जरिए पदों को भरा जाएगा।
दूसरी लिस्ट बनाने की शुरू हुई प्रक्रिया
विभाग से आज ही सूची मिली है। खाली पदों के सापेक्ष मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही लिस्ट जारी की जाएगी। -राजा भानु प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक/ डायट प्रभारी। अब दूसरी कट ऑफ जारी करने की तैयारी में जुटे अफसर।
2 लाख 37 हजार आए आवेदन
प्रदेश में सबसे ज्यादा सीतापुर में 6 हजार शिक्षकों के पद हैं। इस वजह से सबसे ज्यादा 2 लाख 37 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इन अभ्यर्थियों की कट ऑफ के अनुसार नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।
डायट को सौंपी सूची
बेसिक शिक्षा विभाग ने द्वितीय कट ऑफ के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए एक सूची रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को सौंप दी है। अब डायट दूसरी कट ऑफ जारी करेगा।

1 comment:



  1. Pl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your Inbox Subscribe & verify Email ID - for all FREE alerts

    ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines



    Lakhimpur 2nd cutoff list : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates
    TET से छूट देने के सम्बन्ध में उ०प्र० सरकार की याचिका खारिज
    sahajhan pur , Allahabad , Agra , Kushinagar , Hamirpur , Maharaj Ganj , Sulatnpur , Bareily , Gorakhpur, Lalitpur , Mathura, Merrut , Mirjapur , BaliaCut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates
    Balia , Badaun , Bhadohi , Faizabad , Shamli , Amethi Cu-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates
    दूसरी कट ऑफ सूची जारी, आज से बंटेंगे नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates
    गणित और विज्ञान शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग सात को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates
    टीजीटी में पूछे गए सवालों पर उठे सवाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates
    नियुक्ति के दस दिन बाद चार शिक्षकों की छुट्टी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates
    बीटीसी कॉलेजों को नहीं मिलेगा सीधे दाखिले का अधिकार , बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव को किया खारिज
    लोअर, एपीओ व वन विभाग में रेंजरों की होगी भर्ती : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
    92 हजार शिक्षा मित्र जल्द बनेंगे सहायक अध्यापक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates

    ReplyDelete

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।