Total Pageviews

Thursday, 5 February 2015

प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि आज

लखनऊ। शासन से तय कार्यक्रम के मुताबिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही है। स्थिति यह है कि दूसरे चरण में अभी तक सभी जिलों का कटऑफ तक जारी नहीं हो सका है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के समक्ष बृहस्पतिवार को ही पूरा ब्यौरा रखेगा। इसमें तय होगा कि नियुक्ति पत्र कब तक बांटा जाना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से नियुक्ति पत्र बांटने के संबंध में पूरी जानकारी बृहस्पतिवार दोपहर तक मांगी है।

2 comments:

  1. राति कश्यप जी, आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने ब्लॉग का नाम infouptet से बदलकर uptetinfo कर दें या अन्य कोई और नाम जिसमे uptet पहले हो। क्यों की अधिकतर पाठक लोग google में uptet डालकर ही search करते है तो आपका ब्लॉग front page पर show नहीं होता। पुराने ब्लॉग में अब कमेंट करने की सुबिधा कठिन हो गई है तो उसे अब कोई पढ़ना नहीं चाहता। trpt जी और राजेश जी के कमेंट्स अब देखने को नहीं मिलते। आपके ब्लॉग से केवल वही लोग जुड़े हैं जिनको आपके ब्लॉग के बारे में जानकारी है। अतः अधिकतम लोगों को अपने ब्लॉग से जोड़ने के लिए आपको सामने फ्रंट पेज पर आना ही चाहिए। ये मेरा आपको छोटा सा suggestion है। कृपया एक बार विचार अवश्य करें। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. राति कश्यप जी, आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने ब्लॉग का नाम infouptet से बदलकर uptetinfo कर दें या अन्य कोई और नाम जिसमे uptet पहले हो। क्यों की अधिकतर पाठक लोग google में uptet डालकर ही search करते है तो आपका ब्लॉग front page पर show नहीं होता। पुराने ब्लॉग में अब कमेंट करने की सुबिधा कठिन हो गई है तो उसे अब कोई पढ़ना नहीं चाहता। trpt जी और राजेश जी के कमेंट्स अब देखने को नहीं मिलते। आपके ब्लॉग से केवल वही लोग जुड़े हैं जिनको आपके ब्लॉग के बारे में जानकारी है। अतः अधिकतम लोगों को अपने ब्लॉग से जोड़ने के लिए आपको सामने फ्रंट पेज पर आना ही चाहिए। ये मेरा आपको छोटा सा suggestion है। कृपया एक बार विचार अवश्य करें। धन्यवाद।

    ReplyDelete

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।