लखीमपुर : आज से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में विभिन्न जनपदों के बेरोजगारों का मेला लगेगा। गुरुवार को बीएसए डॉ. ओपी राय के दिशा-निर्देशों में चयिनत प्रशिक्षु-शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिये बेसिक महकमे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में सोमवार को एडी बेसिक महेंद्र ¨सह राणा और बीएसए डॉ. राय ने जीआईसी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। चयनित प्रशिक्षु-शिक्षक अपने-अपने नियुक्ति पत्र लेने के लिये एक दिन पहले ही जीआईसी मैदान भी पहुंच गये।
बीएसए डॉ. ओपी राय ने एडी बेसिक ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण के लिये डीएम गौरव दयाल द्वारा नोडल अफसर बनाये गये हैं।
एसडीएम सदर राकेश कुमार, सीओ सिटी एमपी ¨सह, समाज कल्याण अधिकारी रणजीत ¨सह व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेश कुमार को नोडल अफसर बनाया गया है। इतना ही नहीं 22 को बारिश होने की संभावना पर बीएसए डॉ. राय ने स्वामी श्याम प्रकाश, गांधी इंटर कॉलेज, सदर स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज में नियुक्ति पत्र वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
एडी बेसिक महेंद्र ¨सह राणा ने बताया की नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान एससीईआरटी के निर्देश पर गौर किया जाए। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 906 अभ्यर्थियों की सूची भेजी, जिनके टीईटी प्रमाण पत्र रोल नंबर भरे गये आवेदन से नहीं मिल रहे हैं।
साफ निर्देश हैं कि मूल आवेदन से टीईटी रोल नंबर का मिलान करा लिया जाए। आवेदन में त्रुटि मिलने पर ठीक कराया जाए और प्रमाण पत्र में गड़बड़ी है तो आवेदन निरस्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। फाइनल सूची के तहत जिले में 6000 पदों के सापेक्ष 4513 अंतिम अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें 536 सीटें विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों के लिये सुरक्षित रखा गया है जबकि 944 सीटें विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों के लिये सुरक्षित रखी गई सीटों के बाद अवशेष सीटें हैं। 7 सीटें विचाराधीन अभ्यर्थियों की संख्या है।
------------------------------
28 जनवरी तक मिलेगा मौका
लखीमपुर : बीएसए डॉ. ओपी राय ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी जीआईसी मैदान में अपने समस्त मूल शैक्षिक अभिलेख, प्रशिक्षण सम्बंधी अंक पत्र, अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पहचान पत्र, व फोटो व पता युक्त शपथ पत्र काउंटर पर जमा करना होगा।
अभ्यर्थियों को एक फाइल में समस्त अभिलेखों की दो स्व प्रमाणित छाया प्रति भी लानी होगी। प्रशिक्षु-शिक्षक को तैनाती पदास्थापन आदेश भी मौके पर दिया जाएगा। 28 जनवरी तक प्रशिक्षु-शिक्षकों को च्वाइ¨नग का मौका दिया जाएगा। इसके बाद सात दिनों के अंदर प्रशिक्षु-शिक्षक को अपनी आमद दर्ज करानी होगी।
------------------------------
कैसे होगा नियुक्ति पत्र का वितरण
लखीमपुर : बीएसए डॉ. ओपी राय ने बताया कि नियुक्ति पत्र बांटने के लिये राजकीय इंटर कॉलेज में बहुत बड़ा पांडाल लगाया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण के लिये 24 काउंटर बनाये गये हैं। एक काउंटर पर चार कर्मचारियों को लगाया गया है। दो कर्मचारी अभ्यर्थी के मूल दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और अन्य कर्मचारी नियुक्ति पत्र की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। एक काउंटर ऐसा लगेगा जहां उनको च्वाइ¨नग हस्ताक्षर भी करा लिये जाएंगे। 24 काउंटर में से 12 पुरुष व 12 महिलाओं के लिये अलग-अलग काउंटर लगेंगे। इसी प्रकार कला, विज्ञान आदि वर्गों का बंटवारा किया गया है। पांडाल में एक काउंटर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी लगाया गया है। एक हेल्पलाइन काउंटर और एक डायट के प्रवक्ताओं का अलग-अलग काउंटर बनाया जाना है। एक कैंप अधिकारियों को भी बनाया जाएगा। एक काउंटर पर करीब सौ लोगों को नियुक्ति पत्र दिये जाने का खाका तैयार किया है। काउंटर के आसपास बैरीके¨टग व पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
-----------------------------
अभ्यर्थियों को यहां मिलेगी मदद
लखीमपुर : जीआईसी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो, इसके लिये बीएसए डॉ. ओपी राय ने एक हेल्प-डेस्क बनाई है। गेट पर लगने वाली हेल्प्-डेस्क पर अभ्यर्थियों को क्या-क्या करना है और कैसे करना है जानकारी दी जाएगी। इसके लिये छह कर्मचारियों को लगाया गया है। डेस्क पर अभ्यर्थियों को प्रारूप दिया जाएगा, चेक लिस्ट दी जाएगी। इसमें उल्लेख होगा कि अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेखों को किस क्रम में लगाये। वहीं से एक पर्ची मिलेगी, जो फाइल पर चस्पा होगी। जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, टीईटी रोल नंबर, कंट्रोल आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य विवरण लिखना होगा। इसमें सबसे अहम है कि अभ्यर्थियों को कागज की फाइल में मूल दस्तावेज देने होंगे। प्लास्टिक की फाइल मान्य नहीं होगी
No comments:
Post a Comment
Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।