Total Pageviews

223,722

Saturday, 3 January 2015

महत्वपूर्ण खबरें...

1. समस्त जनपदों का डाटा SCERT पहुच चुका है ।और नियुक्ति पत्र निर्गमन की दिशा में कार्य तीब्रता से चल रहा है ,सूची NIC को भेजी जा चुकी है एवं सारे अधिकारी अभी भी NIC से संपर्क में हैं ।

2. एनआईसी से पात्रों का ऑनलाइन मिलान के बाद नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

3. सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सामान्य वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर
पात्र मानते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश एससीईआरटी को दिया है।

4. ओवरफ्लो हुए बंधु तनिक भी परेशान न हों ,निश्चिंत होकर 4rth काउन्सलिंग में सम्मिलित हों ।

5. प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की 2 से 12 जनवरी तक प्रस्तावित चौथी काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है।

6. निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस पर अब बाद में निर्णय किया जाएगा। एससीईआरटी बाद में जारी करेगी तिथि

7. तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों को नियुक्ति पत्र देने के बाद चौथी काउंसलिंग पर विचार किया जाएगा।

8. माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सामान्य श्रेणी के 105 या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के 97 या उससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थियों को 4rth काउंसलिंग में मौका दिए जाने पर सहमती बनी है ।

9. शिक्षामित्रों की बची हुयी अवशिष्ट सीट को विज्ञापन में वर्णित प्रस्तर 8 ग के अनुसार सामान्य प्रक्रिया से भरे जाने पर सहमती बन चुकी है ।

2 comments:

  1. Plz send the supreme court order copy of 17dec 2014 regarding 72825 primary teacher recruitment. At my email I'd. tyagideepika15@gmail.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hello Ms. Tyagi,
      File has been sent on your email.

      Delete

Please do not use abusive language to comment. It can hurt anybody or any authority. You can use moderated way to express your opinion/anger. Express your views intelligently, So that others can take it seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।